कनाडा/चंडीगढ़ :कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने बड़ा हमला कर दिया और मंदिर में आए लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए गए. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हिंदू मंदिर पर हमले की घटना दिखाई दे रही है.
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला :ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमला करने वाले हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे. उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
"खालिस्तानी ना हिंदुओं के हैं और ना सिखों के हैं" :वहीं कनाडा के हिंदू मंदिर पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लोगों को वहां बांट दिया है. उन्होंने कहा कि वहां पर खालिस्तानी ना हिंदुओं के हैं और ना सिखों के हैं. ट्रूडो की पुलिस खालिस्तानियों के पक्ष में खड़ी हुई नज़र आ रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम सख्ती से इस पूरे मामले से निपटेंगे. हमें कनाडा के सरकार के खिलाफ कहीं भी जाना पड़े, हम जाएंगे. दुनिया में कनाडा और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की छवि खराब हो चुकी है. वे अमन शांति की बात करते हैं, लेकिन वे आज किसी मंच पर कुछ बोलने के लायक नहीं बचे.