उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट : 210 कंपनियों ने 648 स्टूडेंट्स को दी नौकरी, दूसरे दिन 216 को मिला ऑफर

Campus Placement in IIT BHU : प्लेसमेंट देने वाली 300 कंपनियों में 35 स्टार्टअप फर्म हैं, जो IIT के छात्रों को ही रिक्रूट करती हैं.

Campus Placement in IIT BHU.
Campus Placement in IIT BHU. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 2:59 PM IST

वाराणसी :IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 नवंबर की देर रात से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया. प्लेसमेंट के लिए लगभग 350 कंपनियों ने भाग लिया है. प्लेसमेंट के दूसरे दिन 50 कंपनियों ने 216 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर किया. इसमें दो छात्रों को एक करोड़ से अधिक के पैकेज का ऑफर मिला है. पहले दिन सबसे अधिक 1.65 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था. इंटरव्यू का प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हुआ. अब तक 648 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल चुकी है.

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए कुल 1506 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार प्लेसमेंट देने वाली 300 कंपनियों में 35 स्टार्टअप फर्म हैं, जो सिर्फ IIT के छात्रों को ही रिक्रूट करती हैं. ये सभी हाई स्टैंडर्ड की कंपनियां हैं. इन नई कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन भी दिखाया था. उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्लेसमेंट चाहते हैं, उन्हीं का इंटरव्यू कराया जाता है. बाकी छात्र और छात्रा जो उच्च शिक्षा की ओर जाते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता. वे आगे एमटेक और पीएचडी करेंगे.


दूसरे दिन इन कंपनियों ने लिया स्टूडेंट्स का इंटरव्यू:प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट के दूसरे फोन पे, वी-गार्ड, क्लियरटैक्स, विंजो, पिरामल, सिटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टेड, वॉलमार्ट, एस्ट्राजेनेका, सिमेंस, एसेंचर इंडिया, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मेलोन, बिंज, डिस्कवरी, डच बैंक आदि कंपनियों ने सोमवार को प्लेसमेंट किया. अगले 6 दिन यानी कि 8 दिसंबर तक कैंपस प्लेसमेंट चलता रहेगा. हर दिन कंपनियां ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में इंटरव्यू लेंगी. सतीश धवन हॉस्टल में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया 30 नवंबर से लगातार चल रही है. अब तक 648 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल चुकी है.


कंप्यूटर साइंस ब्रांच के स्टूडेंट्स को मिला अधिक पैकेज:प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि IIT-BHU में चल रहे प्लेसमेंट प्रोसेस में आने वाली कंपनियां सबसे ज्यादा पैकेज कंप्यूटर साइंस ब्रांच को दे रही हैं. दूसरे नंबर पर मैथमेटिक्स ब्रांच के छात्रों को मौका दिया जा रहा है. दो दिनों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया में अब तक कुल 11 स्टूडेंट्स को एक करोड़ से ज्यादा के ऑफर मिल चुके हैं. प्लेसमेंट के दूसरे दिन 50 कंपनियों ने 216 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर किया, जिसमें दूसरे दिन सिर्फ 2 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला.


प्लेसमेंट के लिए कैंपस आ रहीं ये कंपनियां:प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट में 350 कंपनियां आएंगी. इसमें गूगल, स्कावयरप्वाइंट, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, इंटेल, कॉमनवेल्थ बैंक, माइक्रोसॉफ्ट, हार्नेस, एक्यूआर कैपिटल, अल्फोन्सो, ओला, औरैकल, न्यूटैनिक्स, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, एनविडिया, मैकिन्से, थॉटस्पॉट, डी ई शॉ, केपीएमजी, बजाज शामिल रहेगी. इनके एचआर और अन्य प्रतिनिधि इंटरव्यू के लिए शामिल रहेंगे. सुविधा के अनुसार इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. इसके लिए भी तैयारी कर ली गई है.


लागू होगी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी:प्रो. सुशांत श्रीवास्तव के अनुसार हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. हर बार की तरह इस बार भी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा. इसके तहत यदि छात्र किसी एक कंपनी में सेलेक्ट होता है और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया है तो फिर दूसरी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकता. प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इससे अधिक से अधिक बच्चे प्लेसमेंट में जॉब ऑफर पा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट, गूगल माइक्रोसॉफ्ट समेत 350 कंपनियों के अफसरों ने लिया इंटरव्यू

यह भी पढ़ें : कैंपस प्लेसमेंट: 22 छात्रों को 1-1 करोड़ के जॉब ऑफर, 1475 को औसत 23 लाख के पैकेज - Campus Placement

ABOUT THE AUTHOR

...view details