वाराणसी :IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 नवंबर की देर रात से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया. प्लेसमेंट के लिए लगभग 350 कंपनियों ने भाग लिया है. प्लेसमेंट के दूसरे दिन 50 कंपनियों ने 216 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर किया. इसमें दो छात्रों को एक करोड़ से अधिक के पैकेज का ऑफर मिला है. पहले दिन सबसे अधिक 1.65 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था. इंटरव्यू का प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हुआ. अब तक 648 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल चुकी है.
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए कुल 1506 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार प्लेसमेंट देने वाली 300 कंपनियों में 35 स्टार्टअप फर्म हैं, जो सिर्फ IIT के छात्रों को ही रिक्रूट करती हैं. ये सभी हाई स्टैंडर्ड की कंपनियां हैं. इन नई कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन भी दिखाया था. उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्लेसमेंट चाहते हैं, उन्हीं का इंटरव्यू कराया जाता है. बाकी छात्र और छात्रा जो उच्च शिक्षा की ओर जाते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता. वे आगे एमटेक और पीएचडी करेंगे.
दूसरे दिन इन कंपनियों ने लिया स्टूडेंट्स का इंटरव्यू:प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट के दूसरे फोन पे, वी-गार्ड, क्लियरटैक्स, विंजो, पिरामल, सिटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टेड, वॉलमार्ट, एस्ट्राजेनेका, सिमेंस, एसेंचर इंडिया, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मेलोन, बिंज, डिस्कवरी, डच बैंक आदि कंपनियों ने सोमवार को प्लेसमेंट किया. अगले 6 दिन यानी कि 8 दिसंबर तक कैंपस प्लेसमेंट चलता रहेगा. हर दिन कंपनियां ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में इंटरव्यू लेंगी. सतीश धवन हॉस्टल में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया 30 नवंबर से लगातार चल रही है. अब तक 648 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल चुकी है.
कंप्यूटर साइंस ब्रांच के स्टूडेंट्स को मिला अधिक पैकेज:प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि IIT-BHU में चल रहे प्लेसमेंट प्रोसेस में आने वाली कंपनियां सबसे ज्यादा पैकेज कंप्यूटर साइंस ब्रांच को दे रही हैं. दूसरे नंबर पर मैथमेटिक्स ब्रांच के छात्रों को मौका दिया जा रहा है. दो दिनों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया में अब तक कुल 11 स्टूडेंट्स को एक करोड़ से ज्यादा के ऑफर मिल चुके हैं. प्लेसमेंट के दूसरे दिन 50 कंपनियों ने 216 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर किया, जिसमें दूसरे दिन सिर्फ 2 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला.