बालोद :नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बालोद शहर में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. नगर के कांग्रेस प्रत्याशी पद्मिनी साहू के प्रचार और जन समर्थन सभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. इस दौरान भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर तंज कसा. भूपेश बघेल ने कहा कि विष्णु देव साय खुद को अवतारी पुरुष समझने लगे हैं.स्वयं को भगवान राम से बढ़कर पोस्टर जारी करवाते हैं. इसलिए जनता ही उनको वापस जमीन पर ला सकती है.इसलिए आप सभी मिलकर कांग्रेस के समर्थन में मतदान करें.
बीजेपी ने सारी योजनाएं की बंद :भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि शासन की सभी बड़ी-बड़ी योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया है. केवल एक ही योजना वर्तमान में संचालित है वो है महतारी वंदन योजना. हमने जनता के लिए काफी कुछ किया था उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया था और हमने उनका खर्च भी व्यवस्थित किया था. बाजार में बहार देखने को मिलती थी. परंतु आज ना जनता की जेब में पैसा है ना बाजार में रौनक. पता नहीं यहां पर सरकार क्या कहना और करना चाह रही है.
जहां पर महाकुंभ लगा हुआ है वहां स्नान करने के लिए केवल प्रधानमंत्री, मंत्री और बड़े-बड़े वीआईपी को जगह मिलती है. आम जनता के लिए वहां पर कोई जगह नहीं है. भगदड़ होती हैं लोग मरते हैं. उसमें एक बाबा बागेश्वर हैं वो कहते हैं कि उन्हें पुण्य की प्राप्ति मिली है. भैया ये कहां का न्याय है. प्रधानमंत्री स्वयं को अवतारी पुरुष मानते थे. परंतु जनता ने जब उन्हें सिखाया कि 400 पार का नारा आपका फेल हो चुका है तो अब वो खुद ही मानने लगे हैं कि मैंने धरती पर जन्म लिया है- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग
बीजेपी ने भी लगाया दम :जहां एक ओर कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत लगा रही है वहीं दूसरी ओर बीजेपी की ने भी दम दिखाया है.बीजेपी की ओर से विधायक अनुज शर्मा ने प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी के पक्ष में प्रचार करते हुए शहर में रोड शो किया.इस दौरान अनुज शर्मा ने गंगा मैया मंदिर में आशीर्वाद लिया. इस दौरान अनुज शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे चुनाव में कांग्रेस हमारे बराबर नहीं है. उनकी पार्टी में आपसी सिर फ़ुटव्वल चल रहा है. मैं इस बारे में ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता.
मैं अभी पूरे प्रदेश सहित जहां-जहां पार्टी जिम्मेदारी दे रही है वहां-वहां दौरा कर रहा हूं. हम सब बहुत अच्छी स्थिति में है. बालोद जिले के सभी नगरीय निकायों में जीत स्पष्ट है. प्रतिभा चौधरी बहुत ही जीवट महिला है. वह शहर के विकास के लिए सक्रिय रहने वाली महिला है. शहरवासी का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा- अनुज शर्मा, बीजेपी विधायक
डौंडीलोहारा नगर पंचायत में भी मुकाबला दिलचस्प : डोंडी लोहारा नगर पंचायत में अब तक का सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. राज परिवार की लड़ाई पूर्व मंत्री के खेमे से देखने को मिल रही है.वहीं कभी बीजेपी और कभी कांग्रेस का हिस्सा रहे प्रेम भंसाली भी बागी चुनाव लड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. राज भवन में लोगों से युवराज खुद मिल रहे हैं. युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने कहा कि मैं कोई राजा नहीं हूं ना ही नेता हूं, ये शहर मेरी जिम्मेदारी है और जो जनता बैठी हुई है उनका मैं बेटा हूं.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनिल लोढ़ा के मुताबिक हमारा घोषणा पत्र प्रभावशाली है लोगों की जुबान में है. हम इसे पूरा करेंगे. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. इस बार जनता उन्हें आशीर्वाद जरुर देगी.