उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में चेकिंग के दौरान पकड़ी गईं दो बसें, 50 हजार रुपए का जुर्माना - Farrukhabad News

फर्रुखाबाद जिले में रविवार को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान (Farrukhabad News) चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में दो बसें पकड़ी गईं. 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.

फर्रुखाबाद में DM के निर्देश पर चला अभियान
फर्रुखाबाद में DM के निर्देश पर चला अभियान (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 7:55 AM IST

फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में दो बसें पकड़ी गईं. इस दौरान दो डग्गामार बसें पकड़कर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. इस कार्रवाई से अवैध रूप से जो बसें जिले में चल रही हैं उन बसों के मालिकों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.



जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के निर्देशन में रविवार को क्षेत्राधिकारी यातायात जयसिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम ने फर्रुखाबाद तथा राजेपुर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रूप से संचालित दो बसों पर कार्रवाई की गई. उसके साथ ही अभियान में टीमों ने उन पर 50 हजार का जुर्माना लगाया. इसके अतिरिक्त अन्य 26 वाहनों का चालान भी किया गया. राजेपुर थाना क्षेत्र में सचल दल वाणिज्य कर के प्रभारी रामनरेश के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान एक माल वाहक को व्यापार कर की चोरी करते हुए पाए जाने पर थाना राजेपुर में सीज किया गया है. उस पर लगाए गए कर का आकलन कार्यालय में किया जाएगा. सचल दल वाणिज्य कर के प्रभारी रामनरेश ने बताया कि वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

संचल दल प्रभारी राम नरेश ने बताया कि राजेपुर थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक पिकअप पकड़ी गई. जबकि मौके पर माल अधिक मिला. राजेपुर थाने में पिकअप खड़ी कराकर सीज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह माल दूसरे जनपद ले जाया जा रहा था. सोमवार को जांच की जाएगी. इसमें भी हजारों रुपए की जीएसटी चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : जम्मू बस हादसे के शिकार मृतकों के शव पहुंचे मथुरा, एंबुलेंस के जरिए गृहग्राम रवाना, मौके पर मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद - Akhnoor Road Accident Update

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : अखनूर सड़क हादसे के सिलसिले में छह अधिकारी निलंबित - Akhnoor Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details