फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में दो बसें पकड़ी गईं. इस दौरान दो डग्गामार बसें पकड़कर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. इस कार्रवाई से अवैध रूप से जो बसें जिले में चल रही हैं उन बसों के मालिकों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के निर्देशन में रविवार को क्षेत्राधिकारी यातायात जयसिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम ने फर्रुखाबाद तथा राजेपुर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रूप से संचालित दो बसों पर कार्रवाई की गई. उसके साथ ही अभियान में टीमों ने उन पर 50 हजार का जुर्माना लगाया. इसके अतिरिक्त अन्य 26 वाहनों का चालान भी किया गया. राजेपुर थाना क्षेत्र में सचल दल वाणिज्य कर के प्रभारी रामनरेश के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान एक माल वाहक को व्यापार कर की चोरी करते हुए पाए जाने पर थाना राजेपुर में सीज किया गया है. उस पर लगाए गए कर का आकलन कार्यालय में किया जाएगा. सचल दल वाणिज्य कर के प्रभारी रामनरेश ने बताया कि वाहनों पर कार्रवाई की गई है.