नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तमाम राजनीतिक दलों द्वारा मैदान में उतारे गए प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं बाकी सीटों के लिए राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रहे हैं. चुनाव की तैयारियों की बीच दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार को प्रभावित कर दिया है.
केजरीवाल और भगवंत मान करते थे प्रचार:दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा पहला समन नवंबर में भेजा गया था. तब से उन्हें एक के बाद एक 9 समन भेजे गए, जिसे आम आदमी पार्टी ने गैरकानूनी और अवैध बताया. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब लोकसभा चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आ गई है. इससे पहले केजरीवाल उनके साथ ही चुनाव प्रचार करते थे. आलम यह है कि चुनाव प्रचार को लेकर सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी हुई हैं. पार्टी के बड़े नेता अब तक केजरीवाल के नेतृत्व में ही में चुनावी रणनीति तैयार कर रहे थे.
पार्टी नेताओं ने चुनाव आयोग से समय मांगा:केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब पार्टी के तमाम नेता इस मंथन में जुटे हुए हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए जो लोकसभा प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, उनका चुनाव प्रचार किस तरह हो. शनिवार को आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने भी इसपर चिंता जताई. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के इर्द-गिर्द कड़े सुरक्षा इंतजाम को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई है और चुनाव आयोग मिलने का समय मांगा है.
इन राज्यों में चुनाव लड़ रही है आप:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, गुजरात, हरियाणा और असम में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, यहां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करने वाले थे, लेकिन अब जब केजरीवाल ईडी की हिरासत में है तो भगवंत मान ही वह चेहरा है जो चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं. अगर अदालत द्वारा अरविंद केजरीवाल को फौरी राहत नहीं मिलती है तो वह चुनाव प्रचार से दूर ही रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक चुनावी रणनीतिकार है और उनका प्रचार अभियान तैयार करने में बड़ा रोल रहेगा.