बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये तो गजब हो गया! बैंक की सीढ़ियां तोड़कर चला गया प्रशासन, अंदर फंसे ग्राहक और स्टाफ को JCB से निकाला - ENCROACHMENT IN BUXAR

बक्सर में अतिक्रमण हटाने के दौरान अजीबोगरीब स्थिति हो गई. एक घर के बाहर बनी सीढ़ी को तोड़ने के कारण बैंककर्मी और ग्राहक फंस गए.

ENCROACHMENT IN BUXAR
बक्सर में सीढ़ी तोड़ने से फंसे बैंक कर्मी और ग्राहक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 1:48 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई का शिकार एक बैंक हुआ. दरअसल गुरुवार को प्रशासन एक मकान में बाहर की ओर बनायी गई सीढ़ी को तोड़कर चलता बना. सीढ़ी टूट जाने के कारण एक बैंक के कर्मी और ग्राहक पहले फ्लोर पर फंस गए.

बक्सर में सीढ़ी तोड़ने से फंसे बैंक कर्मी और ग्राहक: जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर बाजार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसी कड़ी में एक मकान से सटकर बनी सीढ़ी तोड़ी गई. इस भवन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा चलती है.

सीढ़ी तोड़ने से बैंक के ग्राहक-स्टाफ फंसे (ETV Bharat)

सरकारी जमीन से हटाया जा रहा था अतिक्रमण:सीढ़ियां टूट जाने की वजह से पहली मंजिल पर स्थित बैंक में कई ग्राहक और बैंककर्मी फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए नीचे उतारा गया. वहीं सीढ़ी टूटने के कारण जो ग्राहक बैंक के काम से आए थे, वो ऊपर नहीं जा सके.

जेसीबी से सभी को नीचे उतारा गया: फंसे हुए तमाम लोगों को नीचे उतारने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन शाम तक सभी फर्स्ट फ्लोर पर ही फंसे रहे. सभी को नीचे उतारने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन बुलाया गया. जेसीबी के सहारे सभी फंसे बैंककर्मी और ग्राहको को नीचे उतारा गया.

अंचलाधिकारी का बयान:सिमरी के अंचलाधिकारी बी एस पांडेय ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में दो-दो नोटिस दिया जा चुका है. इसके बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. सीओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान सड़क निर्माण और इसके चौड़ीकरण के लिए किया जा रहा है.

जेसीबी के सहारे नीचे उतरते लोग (ETV Bharat)

"हमें शिकायत मिल रही था कि जाम लग रहा है. सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है. हमने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था. नोटिस का तामिला कराकर ही कार्रवाई की गई है. यह शुरुआत है इसके बाद अन्य बाजारों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी."- बी एस पांडेय, अंचलाधिकारी, सिमरी

जाम की शिकायत पर कार्रवाई: नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता था. आलम यह था कि बाजार में अतिक्रमण के कारण निर्माणाधीन सड़क का काम प्रभावित होने लगा. काफी शिकायत मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन गुरुवार को बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (ETV Bharat)

बाजार में मची अफरातफरी: प्रशासन के सख्त कदम को देख अतिक्रमणकारी अपने स्तर से ही अस्थाई अतिक्रमण को हटाने में जुट गए. सड़क की जमीन पर बनी दीवारों और सीढ़ी को जेसीबी से तोड़ दिया गया. प्रशासन के इस अभियान से पूरे बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, सरकारी जमीन के अतिक्रमण को हटाया गया

DM को लोगों ने घेर लिया, 6 थानों की पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Last Updated : Dec 13, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details