नई दिल्ली/नोएडा:अमेजन पार्सल, तकनीकी सहायता और लोन प्रक्रिया के नाम पर फर्जी मैसेज और लिंक भेजकर अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने 76 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. इसमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं. गिरोह के चार सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनमें से कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. आरोपियों के पास से भारी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, हेडफोन, राउटर और अमेरिकी बैंक के फर्जी चेक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सीआरटी, स्वॉट और सेक्टर-63 पुलिस ने जिन आरोपियों को दबोचा है, वे थानाक्षेत्र में इंस्टा सॉल्यूशन के नाम से संचालित कॉल सेंटर में काम कर रहे थे. आरोपी अबतक 1500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को ठग चुके हैं. आरोपी एक प्रक्रिया के तहत विदेशी नागरिकों से 99 से 500 अमेरिकी डॉलर तक लेते थे. यह पैसा बिटक्वाइन, गिफ्ट कार्ड और अन्य माध्यमों से लिया जाता था. रकम हवाला के जरिए भारत में आती थी. गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही .
कई तरीकों से ठगी: उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का डाटा एनालिसिस साइबर टीम की मदद से किया जा रहा है. गिरोह के सरगना कुरुनाल रे, सौरभ राजपूत, सादिक ठाकुर ओर साजिद अली हैं. चारों पूर्व में गुजरात में जेल जा चुके हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कॉल सेंटर से अमेजन सपोर्ट, माइक्रोसाफ्ट, टेक सपोर्ट और पे-डे के नाम पर ठगी करते थे. कॉल सेंटर सेक्शन बंटे थ. गिरोह के सरगना स्काइप ऐप के जरिए ग्राहकों के व्यक्तिगत डाटा खरीदते थे, जिसका भुगतान यूएसडीटी में किया जाता था.