छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का, स्कूटी से बाइक को मारी थी टक्कर, एसएसपी से शिकायत - RAIPUR POLICEMEN CONTROVERSY

राजधानी रायपुर में एक महिला को छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने मुक्का मार दिया, जिसके बाद मामला थाना पहुंच गया है.

Raipur police Controversy
सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 8:59 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 9:43 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स(CAF) के एक जवान के युवती को मुक्का मारने वाला वीडियो रायपुर में वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती को मुक्का मारने वाला जवान सीएएफ का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद युवती ने एसएसपी रायपुर को लिखित में शिकायत दिया है और जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है.

युवती को जवान ने मारा मुक्का, जानिए वजह :यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के शंकर नगर के पास बुधवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवती ने पुलिस जवान के बाइक को टक्कर मार दिया था. इसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने युवती से बहस करते हुए मुक्का मार दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में महिला को मुक्का मारते जवान साफ दिखाई दे रहा है.

घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (ETV Bharat)

यह पुलिस कर्मी जिला पुलिस बल का नहीं है, बल्कि सीएएफ का जवान है, जो सिविल ड्रेस में था. उसने युवती को मुक्का मारने के साथ ही बदतमीजी की है. इसका सीसीटीवी फुटेज मिला है. युवती ने रायपुर एसएसपी से इसकी शिकायत भी की है. जांच के बाद उक्त पुलिस जवान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी : अजय कुमार, सीएसपी, सिविल लाइन

पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी : सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. यह जवान कहां पर पदस्थ है, कहां का रहने वाला है, इस बात की अब तक कोई भी जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है. जिस तरह से एक पुलिस जवान ने बीच सड़क पर युवती के साथ बहस कर के साथ ही बदतमीजी की है,यह राजधानी के लिए यह बड़ी शर्मनाक घटना है.

कांग्रेसियों को होरा ने दिया गुरुमंत्र, 28 से पहले प्रत्याशियों की लिस्ट आने के दिए संकेत
धान खरीदी के महज 8 दिन ही शेष, उपार्जन केंद्रों में आएगी तेजी
पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़ों, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
Last Updated : Jan 23, 2025, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details