शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव संपन्न होने के बाद आदर्श आचार संहिता 6 जून को समाप्त हो गई. ऐसे में विकास कार्यों को लेकर सुक्खू सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी लोकसभा चुनाव हारने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज पहली बार मंडी दौरे पर जाएंगे. जहां वो विकास कार्यों को लेकर दो विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
दरअसल मंडी में चुनाव प्रचार के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने जनता से वादा किया था वे राजनीति में सेवा के लिए आए हैं. ऐसे में चुनाव का नतीजा जो भी रहे वे मंडी के लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. अपने इसी वादे को निभाते हुए विक्रमादित्य सिंह आज मंडी दौर पर रहने वाले हैं. विक्रमादित्य सिंह का आज सुबह 11 बजे मंडी पहुंचने का कार्यक्रम तय है. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास विभाग के डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर के साथ बैठक कर मंडी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लेंगे.
मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैलियों के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर तीखे प्रहार करते हुए अपने को जनता का सच्चा सेवक बताया था. उन्होंने कहा था कि भले ही चुनाव का परिणाम कुछ भी रहे, वे मंडी की जनता की सेवा करते रहेंगे. ऐसे में चुनाव परिणाम के छह दिन बाद ही विक्रमादित्य सिंह ने जनता से किए अपने वादे को निभाने के लिए मंडी जा रहे हैं. जहां दो विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान विक्रमादित्य मंडी में आगामी विकास कार्यों को धरातल पर उतारे जाने को लेकर चर्चा करेंगे.
बता दें कि देश भर की हॉट सीटों में शुमार मंडी में विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत को कड़ी टक्कर दी थी. भले ही विक्रमादित्य सिंह 74,755 मतों के अंतर से चुनाव हार गए. कंगना के पक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेता प्रचार करने पहुंचे थे. इसके बाद भी विक्रमादित्य सिंह ने अपने दम पर कंगना रनौत की चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर दी. मंडी सीट पर इस बार कांग्रेस का वोट शेयर 45.57 फीसदी रहा. वहीं, भाजपा का वोट शेयर 52.87 प्रतिशत रहा. कंगना रनौत को कुल 5,37,022 मत पड़े थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने 4,62,267 मत प्राप्त किए.
ये भी पढ़ें:मोदी 3.0 में नहीं मिली अनुराग ठाकुर को एंट्री, जब मीडिया ने पूछा सवाल तो.... कही ये बात