शिमला: सुखविंदर सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज अचानक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सरकारी आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान वहां मौजूद मीडिया के कैमरे में दोनों की मुलाकात की तस्वीरें कैद हो गई. जो देखते ही देखते ही हिमाचल प्रदेश में सुर्खियां बन गई. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट पर बंद कमरे में बातचीत भी हुई. हालांकि, जब इसको लेकर मीडिया ने विक्रमादित्य सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं जयराम ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आया हूं. वहीं, उन्होंने कहा मैं यहां गुप्त रूप से नहीं आया हूं. मैं हमेशा फ्रंट फुट पर खेलता हूं.
बता दें कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट मंत्री, भाजपा नेता और कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी जयराम ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके सरकारी आवास पहुंचे. इस दौरान विक्रमादित्य ने पूर्व सीएम को बर्थडे विश किया. इस दौरान दोनों ने बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक बातचीत की.
विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर को दी जन्मदिन की बधाई (ETV Bharat) वहीं, मीडिया से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का जन्मदिन है. राजनीति अपनी जगह है. उसमें हम उनका पूरा विरोध करते हैं. क्योंकि हम उनका मान सम्मान करते हैं, लेकिन उनका आज बड़ा दिन है तो उनको बधाई देने के लिए आए हैं. इस तरीके की परंपराएं प्रदेश के अंदर रहनी चाहिए, जब राजनीति से थोड़ा सा हटकर आपसी प्यार सबके बीच होना चाहिए. इसी से प्रदेश आगे बढ़ेगा क्षेत्र आगे बढ़ेगा और हिमाचल की तरक्की होगी".
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सबको जन्मदिन पर बधाई देते हैं. जहां तक विचारधारा की लड़ाई है तो वह चलती रहेगी. आज हम उनसे मिले हैं. मैं जो भी करता हूं, वो खुले तरीके से करता हूं. मैं हमेशा फ्रंट फुट पर आकर खेलता हूं. मैं कभी भी कोई भी काम गुप्त तरीके से नहीं करता. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके पिता एवं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के साथ जयराम ठाकुर के साथ अच्छे संबंध थे. विचारधारा भले ही अलग है, लेकिन आपसी प्यार और भाईचारा भी बरकरार रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें:सीनियर सिटीजन हुए पूर्व सीएम जयराम, 60 किलो का केक काटकर मनाया जन्मदिन, सीएम सुक्खू भी बोले हैप्पी बर्थडे टू यू