हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी बोलीं - जिस पार्टी का नेता प्रतिपक्ष भी तय नहीं, वो क्या जनता की आवाज उठाएगी - CABINET MINISTER SHRUTI CHAUDHARY

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निस्तारण किया.

CABINET MINISTER SHRUTI CHAUDHARY
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 5:03 PM IST

भिवानी:सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने जिले के गांव भुरटाना में आंगनवाड़ी केंद्र व भुरटाना माइनर पर चल रहे सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कार्य की बेहतरी के आदेश दिए. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को साथ लेकर ग्रामीणों की बिजली, पानी, गली, सड़क निर्माण संबंधी समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटान किया. इसके साथ ही सिंचाई मंत्री ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन के लगभग गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी.

नहरों की देखरेख को बेहतर किया जाएगा: सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के तहत आने वाली कैनाल, चैनल व सभी डिस्ट्रीब्यूटरी जो जर्जर हालत में है, उनके मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के कार्यकाल में दक्षिण हरियाणा में पीने व सिंचाई के पानी की आपूर्ति के लिए शुरू की गई लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दक्षिण हरियाणा सहित पूरे प्रदेश की नहरों की देखरेख को बेहतर किया जाए और नहरों के टेल तक पानी पहुंचाना भी सुनिश्चित किया जाए.

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी (Etv Bharat)

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश : कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रदेश के डार्क जोन वाले ब्लॉकों में पानी के लेवल को ऊपर उठाने के लिए पौंड अथोरिटी के माध्यम से जमीन के नीचे के पानी को रिचार्ज करने का करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए गए है. वहीं कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था को जनस्वास्थ्य विभाग से मिलकर दुरूस्त करवाया जा रहा है. हलके के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की मांग अनुसार विकास कार्य तेजी से करवाए जाएंगे.

झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा टॉप पर रहेगी: श्रुति चौधरी ने झारखंड व महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रश्र के जवाब में कहा कि भाजपा इन राज्यों में भी टॉप पर रहेगी. उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तक हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भी तय नहीं कर पाई है. वही हरियाणा कांग्रेस का संगठन भी तैयार नहीं है. ऐसे में यह पार्टी कैसे लोगों की आवाज उठा पाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत मान-सम्मान दिया है. वे भी पार्टी को मजबूत कने करने का कार्य करेंगी और लोगों की समस्याओं का निपटान करेंगी.

इसे भी पढ़ें :कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की कही बात, अधिकारियों को भी दिए सख्त निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details