केदारनाथ सोना विवाद पर सतपाल महाराज का बयान (Etv Bharat) देहरादून: केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोना विवाद को लेकर सतपाल महाराज के बयान के बाद एक बार फिर से मामला गर्मा गया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा केदारनाथ गर्भगृह में सोना लगने को लेकर वह जल्दी एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित किए जाने को लेकर शिकायत मिलने पर उन्होंने कमिश्नर के माध्यम से तत्काल जांच के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा इस पूरे मामले का राजनीतिकरण हो रहा है. उन्होंने कहा आस्था के इस पवित्र धाम केदारनाथ पर बयानबाजी करना बिल्कुल सही नहीं है. सतपाल महाराज ने कहा इस मामले में उन्होंने एक साल जांच की. अब उसकी रिपोर्ट आ चुकी है. जिसके जरिये वे बड़ा खुलासा करेंगे.
बता दें केदारनाथ के गर्भगृह को स्वर्णमंदित किए जाने पर कई सवाल खड़े हुए हैं. इस मामले पर सबसे पहले मंदिर समिति के लोगों ने ही सवाल खड़े किये थे. उसके बाद विपक्ष में बैठी कांग्रेस और फिर धर्माचार्यों ने भी केदारनाथ गर्भगृह में लगे सोने की परत को लेकर बीजेपी को घेरना शुरू किया. इसके बाद अब सतपाल महाराज ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा वे जल्द ही इस मामले पर बड़ा खुलासा करने वाले हैं.
पढे़ं-केदारनाथ सोना विवाद: कांग्रेस के आरोपों का बीकेटीसी देगी जवाब, जारी करेगी ज्वैलर्स के टैक्स का इनवॉइस - Kedarnath gold dispute
पढे़ं-केदारनाथ सोना विवाद के बीच अब चांदी 'गायब' होने का आरोप, तीर्थ-पुरोहितों के सवाल पर BKTC ने दिया ये जवाब - Kedarnath Silver Plates Issue