मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कहा- "अस्तित्व की लडा़ई लड़ रही कांग्रेस" - Lok Sabha Election 2024 phase 3 - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 3
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. रामविचार नेताम का कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रही है. इस दौरान रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चार लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. जबकि सरगुजा लोकसभा सीट समेत अन्य सात लोकसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग होना है छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं और जनता के बीच पहुंचकर वोट की अपील पर रहे हैं. इस दौरान मंत्री नेताम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
चिंतामणि महाराज के प्रचार में जुटे मंत्री नेताम:सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज के लिए रामानुजगंज विधायक और सरकार में मंत्री रामविचार नेताम प्रचार में जुटे हुए हैं. भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज को जीताने के लिए लगातार क्षेत्र का दौरा कर आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वे बीजेपी को वोट देकर जीताने की अपील कर रहे हैं.
"छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटें जीतेगी भाजपा": रामानुजगंज में मंत्री रामविचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की ग्यारह लोकसभा सीटों में सभी ग्यारह सीटें जीतकर परचम लहराएगी."
"जिस तरह से पूरे प्रदेश में वातावरण है, उसमें ग्यारह की ग्यारह लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. जबकि कांग्रेस सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही कि उनका सिंबल बचा रहे. इस लोकसभा का जो रिजल्ट आएगा, इसमें कांग्रेस को अपना सिंबल बचाना मुश्किल हो जाएगा, यह स्थिति है." - रामविचार नेताम, मंत्री, छत्तीसगढ़
सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में लौटे चिंतामणि महाराज को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने युवा नेत्री शशि सिंह को टिकट दिया है. आगामी 7 मई को सरगुजा लोकसभा सीट पर मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट चार जून को आएंगे.