कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे बलरामपुर, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक - Cabinet Minister Ramvichar Netam
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार रामानुजगंज पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए कहा कि विकास के कामों को लगातार जारी रखना है. चुनावों के दौरान जो वादे हमने जनता से किए हैं उसे पूरा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान नेताम ने अफसरों को कहा कि वो जिले में जो भी काम रुके पड़े हैं उसे समय पर पूरा करें. आचार संहिता के चलते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विकास के कई काम रुके पड़े थे.
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का बलरामपुर दौरा (ETV BHARAT)
बलरामपुर: कैबिनेट मंत्री और रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविचार नेताम शनिवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने इस मौके परे जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं के संबंध में बैठक की. बैठक में रामविचार नेताम ने अफसरों को जिले में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए.
अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक (ETV Bharat)
रामविचार नेताम का रामानुजगंज दौरा:लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद आज शनिवार को पहली बार स्थानीय विधायक और प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार में कृषि एवं आदिमजाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की साथ ही भाजपा कार्यालय में पार्टी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं.
कई दिनों से इधर नहीं आ पाया था. परिणाम आने के बाद मैं यहां आया हूं. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हमने यहां विधानसभा और लोकसभा में जीत हासिल की. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. कार्यकर्ताओं की हमसे भी अपेक्षा है. विभागों को सूचना दी जा रही है. जो भी इस क्षेत्र में काम होने हैं वो जरुर होंगे. इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बेहतर होगा वो हम करेंगे.- रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री
विकास के कामों पर सरकार का फोकस: आचार संहिता के चलते विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सरकारी योजनाएं पर काम बंद रहा. वोटों की गिनती के 48 घंटे बाद आचार संहिता गई गई. उसके बाद से लगातार विकास के कामों में गति लाने के लिए साय सरकार के मंत्री और अफसर विकास के कामों को तेजी से प्रदेश में आगे बढ़ा रहे हैं.