बिलासपुर:20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने चिंता जाहिर की है. राजेश धर्माणी ने कहा बिलासपुर गोलीकांड अपने आप में बहुत बड़ी घटना है. हिमाचल प्रदेश शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता है. इस तरह की घटना जो है, वह हिमाचल की संस्कृति पर धब्बा है. पुलिस को प्रोएक्टिव होकर काम करना चाहिए. अगर प्रदेश में अपराध का बोलबाला होगा, तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाता है. डर का माहौल पैदा हो जाता है. हिमाचल में इस तरह की वारदात होना अपने आप में एक बहुत बड़ी घटना है. इसकी हम निंदा करते हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 20 जून को हुए गोलीकांड के बाद से प्रदेश की सियासत गरम है. एक ओर जहां भाजपा इस गोलीकांड को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है. वहीं, हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने इसको लेकर भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा बिलासपुर गोलीकांड मामले को लेकर भाजपा सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है.
बिलासपुर गोलीकांड मामले को लेकर भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने के मामले पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने पलटवार किया है. धर्माणी ने कहा भाजपा नेताओं को केवल राजनीति करनी आती है. लेकिन यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है. बल्कि लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.