देहरादून: ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि तमाम सीसीटीवी कैमरे से लैस इस चौक पर हादसे का फुटेज कैद नहीं हुआ. जिसके चलते अभी तक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आ पाया. जिससे पता लगाया जा सके कि हादसे की वजह क्या थी और किसकी लापरवाही से जानें गई? इसी कड़ी में मामले को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर नाराजगी जताई. साथ ही सख्त लहजे में कहा कि कैमरे लगे हैं तो वो काम भी करने चाहिए.
बता दें कि बीती 12 नवंबर की अल सुबह करीब 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे में 6 युवक-युवतियों की जान चली थी. इस हादसे में कार कंटेनर से टकरा गई थी. जिसके चलते एक ही झटके में 6 जिंदगियां खत्म हो गई. इस हादसे पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दुख जताया है. साथ ही स्मार्ट सिटी के कैमरे में हादसे की फुटेज उपलब्ध न होने पर अधिकारियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारियों से शहर में लगे सभी कैमरों की जानकारी ली.
क्या दिखाने के लिए लगाए गए कैमरे?मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यदि स्मार्ट सिटी ने कैमरे लगाए हैं तो वो चालू अवस्था में भी होने चाहिए. जिस मकसद के लिए कैमरे लगाए गए हैं, वो मकसद भी पूरा होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केवल लोगों को दिखाने के लिए कैमरे नहीं लगाए गए हैं. शहर में और भी कई तरह की घटनाएं हो सकती है. इस तरह का संदेश आमद में नहीं जाना चाहिए कि कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है.