कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे तोलीगांव और तिंनगढ़ (video-ETV Bharat) टिहरी:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज घनसाली पहुंचे और संबंधित अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र बूढ़ाकेदार, तोलीगांव और तिंनगढ़ गांव का निरीक्षण किया. साथ ही बाढ़ से प्रभावित 50 परिवारों से मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आपदा से पीड़ित तिनगढ़ गांव के 50 से 55 परिवारों के लिए एक स्कूल में रहने, खाने और सोने की व्यवस्था की गई है.
प्रेमचंद अग्रवाल बोले पीड़ितों के लिए खाने और रहने की बेहतर व्यवस्था:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि तोलीगांव और तिंनगढ़ गांव में आई आपदा बहुत भयानक थी. टोली गांव में मलबा आने के कारण दो लोगों की मौत हुई है. ऐसे में उन पीड़ितों की मदद के लिए हमारी सरकार हर समय तैयार है. पीड़ितों को क्षतिपूर्ति देकर सुरक्षा के मध्यनजर उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ आपदा पीड़ित लोगों की मदद की है. साथ ही पीड़ितों के लिए खाने और रहने की बेहतर व्यवस्था भी की गई है.
पीड़ित ग्रामीणों ने विस्थापन की रखी मांग:प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित ग्रामीणों द्वारा विस्थापन की मुख्य मांग रखी गई है, जिस पर आसपास की जमीनों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है और अच्छी व सुरक्षित जमीन ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे ही जमीन मिल जाएगी, तत्काल मुख्यमंत्री धामी से बात करके विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने कहा है कि आपदा पीड़ित लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. पीड़ितों की जो भी समस्याएं हैं, उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाए.
जिलाधिकारी मंत्री को स्थिति से कराया अवगत:ग्राम प्रधान रीना देवी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यहां पर अच्छी व्यवस्था की गई है, लेकिन हमारी सरकार से मांग है कि वह तत्काल हमें सुरक्षित और सही जगह पर विस्थापित करे. वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंत्री को आपदाग्रस्त गांव यथातोली, तिनगढ़, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़, उरणी, अगुंडा और कोटी में हुई क्षति और आपदा प्रभावितों को दी गई राहत राशि से अवगत कराया. थाती बूढ़ाकेदार निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री से ग्रामीणों ने नदी पर चैनेलाइजेशन करने, नदी से मलबा हटाने और आपदाग्रस्त क्षेत्र का प्लान बनाकर उत्तरकाशी की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने की मांग उठाई है. जिस पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें-