उत्तरकाशी: जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने यमुनोत्री मंदिर का दर्शन करने के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने यमुनोत्री मार्ग पर यात्रा को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए.
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तीन दिन के जनपद भ्रमण पर हैं. आज दूसरे दिन उन्होंने शाम को यमुनोत्री धाम जाकर सूर्यकुंड में स्नान करने के बाद मंदिर में यमुना जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. कैबिनेट मंत्री ने यमुनोत्री धाम में मंदिर समिति के पदाधिकारियों व तीर्थ पुरोहितों मुलाकात की. उन्होंने कहा सरकार यमुनोत्री धाम तथा इससे जुड़े क्षेत्रों के तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस क्षेत्र के लिए रोपवे, हेलीपैड निर्माण, वैकल्पिक मार्ग सहित अनेक विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं. यमुनोत्री में घाट निर्माण तथा विभिन्न अवस्थापनाओं अन्य सुविधाओं के विकास और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर भी अग्रवाल ने तीर्थ पुरोहितों से विचार-विमर्श कर प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. यमुनोत्री क्षेत्र के भ्रमण पर स्थानीय लोगों एवं तीर्थ पुरोहितों ने मंत्री का स्वागत किया.
यमुनोत्री धाम पहुंचे प्रेमचंद्र अग्रवाल (फोटो सोर्स जिला सूचना विभाग) यमुनोत्री धाम पहुंचने से उन्होंने पैदल मार्ग सहित जानकीचट्टी एवं अन्य प्रमुख पड़ावों पर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर कैबिनेट मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल ने होटलों, ढाबों सहित सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाए जाने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने अधिकारियों को कीमतों पर निरंतर निगरानी रख अधिक कीमत वसूल करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने का कहा. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़ों के लिए पानी की व्यवस्था करने की बात भी उन्होंने कही. उन्होंने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ध्यान रखे जाने तथा घोड़े-खच्चरों व डंडी-कंडी का सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने पैदल मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था की भी जानकारी ली.
प्रेमचंद्र अग्रवाल का हुआ स्वागत (फोटो सोर्स जिला सूचना विभाग) कैबिनेट मंत्री ने वनाग्नि नियंत्रण में हाथ बढ़ाया:कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने आज जंगल की आग को बुझाने में अग्रणी मोर्चे पर भूमिका निभाई. सड़क तक पसरती आग को आगे फैलने से रोका. यमुनोत्री क्षेत्र के भ्रमण पर जाते वक्त राड़ी टॉप क्षेत्र में जंगल में आग लगने के कारण आग पर काबू पाए जाने तक वाहनों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था. वन, पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमें इस क्षेत्र में आग को काबू करने के प्रयासों में जुटी थी. इसी दौरान यमुनोत्री धाम को जा रहे कैबिनेट मंत्री की काफिला वहां पहुंचा. सड़क के किनारों तक फैली चीड़ की पत्तियों के वनाग्नि की लपटें सड़क तक पसरता देख कैबिनेट मंत्री ने अपने काफिले में शामिल लोगों के साथ हाथ में हरी टहनियों का झांपा लेकर आग बुझाने का प्रयास किया.
पढे़ं- बीमार मां से मिलने एम्स पहुंचे योगी आदित्यनाथ, रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का भी जाना हाल - yogi adityanath uttarakhand visit