देहरादून:रिंग रोड स्थित किसान भवन में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तराखंड का सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां उन्होंने संघ के सभी सदस्यों की भूमिका पर अपनी बात रखी. वहीं, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की ओर से सौंपी गई सूत्रीय मांग पत्र पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
दरअसल, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को रिंग रोड किसान भवन में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तराखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कई बातें कही. साथ ही तमाम समस्याओं के निराकरण करने की बात भी कही. वहीं, कृषि संघ ने मंत्री जोशी 6 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने संघ की मांग पर दिया ये आश्वासन:वहीं, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तराखंड की ओर से जो मांग 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने संघ के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरकार के मुख्य अंग हैं. अधिकारी और कर्मचारी किसी भी विभाग की रीढ़ होती है.