हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

असदुद्दीन ओवैसी खुद भाजपा की B टीम, सिर्फ एक समुदाय पर करते हैं राजनीति, अपना राज्य देखें: अनिरुद्ध सिंह - Sanjauli Mosque Case - SANJAULI MOSQUE CASE

Anirudh Singh on Asaduddin Owaisi: हिमाचल के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की बी टीम है. उनकी राजनीति सिर्फ एक समुदाय विशेष पर होती है, इसलिए वो हिमाचल के मुद्दों पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है.

Anirudh Singh on Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह का पलटवार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 2:45 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह का पलटवार (Etv Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी तो खुद ही भाजपा की बी टीम हैं. वो हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को नहीं समझते हैं और उनकी राजनीति सिर्फ एक समुदाय पर चलती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार विकास की राजनीति करती है और यहां हर काम कानून के मुताबिक होता है.

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ये मुद्दा मंदिर और मस्जिद का नहीं है, बल्कि इमारत के अवैध और वैध होने का है. यहां पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण हुआ है और ऐसे में सरकार इस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करवाएगी. इस पर असदुद्दीन ओवैसी को राजनीति करने की जरूरत नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी समुदाय विशेष की राजनीति करते हैं, वो अपना राज्य देखें."

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लंबे वक्त से मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. यहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई है. अब अचानक से यहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. बाहरी राज्यों से आने वालों में हिंदू और मुसलमान का भेद नहीं है, बल्कि ये सिर्फ सही तरीके से वेरिफिकेशन के साथ हिमाचल प्रदेश में आने की बात है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से यहां लोग आ रहे हैं. यही नहीं, कई दूसरे देशों के नागरिक भी यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच करवाई जाने की जरूरत है.

ओवैसी ने की थी अनिरुद्ध सिंह पर टिप्पणी

गौरतलब है कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संजौली मस्जिद विवाद पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह को लेकर कहा था कि वो भाजपा की जुबान बोल रहे हैं. उन्होंने पूछा था कि आखिर हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार है? भाजपा की या कांग्रेस की सरकार. जिस पर अब कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद में कूदे असदुद्दीन ओवैसी, पूछा- "हिमाचल में भाजपा की सरकार है या कांग्रेस की"

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सुलगा संजौली में मस्जिद विवाद, कैसे एक मारपीट की घटना ने मचा दिया बवाल, विधानसभा तक पहुंचा मामला, सत्ता पक्ष में भी दिखी दरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details