शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी तो खुद ही भाजपा की बी टीम हैं. वो हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को नहीं समझते हैं और उनकी राजनीति सिर्फ एक समुदाय पर चलती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार विकास की राजनीति करती है और यहां हर काम कानून के मुताबिक होता है.
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ये मुद्दा मंदिर और मस्जिद का नहीं है, बल्कि इमारत के अवैध और वैध होने का है. यहां पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण हुआ है और ऐसे में सरकार इस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करवाएगी. इस पर असदुद्दीन ओवैसी को राजनीति करने की जरूरत नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी समुदाय विशेष की राजनीति करते हैं, वो अपना राज्य देखें."
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लंबे वक्त से मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. यहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई है. अब अचानक से यहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. बाहरी राज्यों से आने वालों में हिंदू और मुसलमान का भेद नहीं है, बल्कि ये सिर्फ सही तरीके से वेरिफिकेशन के साथ हिमाचल प्रदेश में आने की बात है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से यहां लोग आ रहे हैं. यही नहीं, कई दूसरे देशों के नागरिक भी यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच करवाई जाने की जरूरत है.