हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबालावासियों को जल्द मिल सकती है डॉमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात, फाइनल टचअप का चल रहा काम - AMBALA DOMESTIC AIRPORT

अंबाला में बन रहे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों संग खास बैठक की.

Cabinet Minister Anil Vij
कैबिनेट मंत्री अनिल विज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 10:00 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 10:59 AM IST

अंबाला:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बन रहे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों और सिविल एविएशन एडवाइजर्स के साथ बैठक की. इस खास बैठक में सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. बैठक में एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने और फ्लाइट्स को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

कुछ टेक्निकल इश्यू क्लियर करने हैं बाकी:दरअसल अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन अभी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए कई टेक्निकल इश्यू क्लियर करने बाकी हैं. इन इश्यू को क्लियर करने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज पूरी कोशिश कर रहे हैं.ताकि कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट से फ्लाइट्स उड़ सकें. इसी को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों और सिविल एविएशन एडवाइजर्स के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. साथ ही उनके साथ अहम बैठक की.

डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का अनिल विज ने किया निरीक्षण (ETV Bharat)

"अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन अभी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए कुछ टेक्निकल इश्यू क्लियर करने बाकी हैं, जिनको दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज भरपूर कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही अंबाला वासियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है." -डॉ नरहरी सिंह बांगर, एविएशन एडवाइजर

बता दें कि बैठक में सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. उन्होंने एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने और फ्लाइट्स को लेकर चर्चा की. बैठक में डोमेस्टिक एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के टेक्निकल चीजों पर भी विचार विमर्श किया गया, जिन्हें भी जल्द क्लियर कर लेने की बात एविएशन एडवाइजर्स ने कही.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के "गब्बर" ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 27, 2025, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details