अंबाला:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बन रहे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों और सिविल एविएशन एडवाइजर्स के साथ बैठक की. इस खास बैठक में सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. बैठक में एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने और फ्लाइट्स को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
कुछ टेक्निकल इश्यू क्लियर करने हैं बाकी:दरअसल अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन अभी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए कई टेक्निकल इश्यू क्लियर करने बाकी हैं. इन इश्यू को क्लियर करने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज पूरी कोशिश कर रहे हैं.ताकि कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट से फ्लाइट्स उड़ सकें. इसी को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों और सिविल एविएशन एडवाइजर्स के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. साथ ही उनके साथ अहम बैठक की.