राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धोली मीणा के प्रयास लाए रंग, कतर से आएगा सवाई माधोपुर के मुकेश राव का शव - Dholi Meena efforts - DHOLI MEENA EFFORTS

सवाई माधोपुर के जड़ावता गांव निवासी मुकेश राव का हाल में कतर के दोहा में निधन हो गया था. इस शव को परिजनों तक पहुंचाने के लिए देसी गर्ल धोली मीणा की कोशिश कारगर साबित हुई है. अब मुकेश राव का शव जल्द स्वदेश लाया जाएगा.

DHOLI MEENA EFFORTS
धोली मीणा के प्रयास लाए रंग (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 8:10 AM IST

जयपुर. यूरोप के माल्टा में भारतीय दूतावास के अधिकारी लोकेश मीणा की पत्नी और दौसा की निवासी धोली मीणा सात समंदर पार भी सामाजिक कार्यों से जुड़ाव रख रही है. उनके प्रयासों से एक और बड़ा कदम हाल ही में सामने आया है. दरअसल, सवाई माधोपुर के जड़ावता गांव निवासी मुकेश राव का हाल में कतर के दोहा में निधन हो गया था. उनके शव को भारत लाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. गांव के सरपंच ने धोली मीणा से मदद मांगी तो उनके प्रयासों से अब कतर से मृतक मुकेश राव का शव बुधवार को स्वदेश लाया जाएगा.

स्थानीय सरपंच ने साधा था संपर्क : जड़ावता गांव के सरपंच मोतीलाल मीणा के निवेदन पर धोली मीणा ने दोहा कतर में भारतीय दूतावास से संपर्क साधा था. जिसके बाद उनके प्रयास से मुकेश राव का शव 24 जुलाई को दोपहर दो बजे कतर से जयपुर वाली फ्लाइट से पहुंचेगा. इस प्रयास के लिए मुकेश के गांव के लोगों ने भी धोली मीणा का आभार जताया है.

इसे भी पढ़ें :दौसा की पीली लुगड़ी का जलवा, धोली मीणा ने बिखेरी राजस्थानी संस्कृति की छटा - Malta Fashion Week 2024

यूरोप में बढ़ाई भारत की शान : धोली मीणा जयपुर जिले की बेटी और दौसा जिले की बहू हैं. वे यूरोप में रहकर भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में धोली मीणा ने घाघरा लुगड़ी पहनकर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी थी. इससे पहले भी इस साल फरवरी 2024 में यूरोप के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी माउंट एटना जो कि इटली देश में स्थित है, वहां धोली मीणा ने तिरंगा लहराकर सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details