वाराणसी:अगर आप बनारस में अपना आशियाना चाहते हैं और बजट भी कम है तो नो टेंशन. वाराणसी विकास प्राधिकरण ऐसी 3 परियोजनाएं लेकर सामने आया है. इसमें 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. उम्मीद है कि साल भर के अंदर यहां करीब 146 फ्लैट्स बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके अलावा तीसरी परियोजना पर भी काम चल रहा है. कोशिश यही है कि लोगों को कम बजट में आशियाना मिल सके. आगे भी प्राधिकरण इसी तरह के प्रोजेक्ट्स लाएगा.
बनारस का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसी के साथ अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम भी तेजी से डेवलप हो रही हैं. वाराणसी विकास प्राधिकरण ऐसी स्कीम को तवज्जो दे रहा है जिसमें बिल्डर कम एरिया में ज्यादा और सस्ते फ्लैट्स उपलब्ध करवाएं. खास बात यह है कि 1 महीने के अंदर में वीडीए ने ऐसी तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें कम क्षेत्र में अफॉर्डेबल समिति डेवलप करते हुए ग्रुप हाउसिंग के तहत ज्यादा से ज्यादा फ्लैट्स कम बजट पर बनाए जाएंगे. आने वाले समय में वाराणसी में ऐसे एक-दो नहीं, बल्कि कई और प्रोजेक्ट में आने वाले हैं.
रिंग रोड दांदूपूर में पहला प्रोजेक्ट :वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के मुताबिक सबसे पहले ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को रिंग रोड दांदूपूर में अनुमति दी गई है. यहां रोडवेज बस स्टैंड के ठीक बगल 6 मंजिला ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट 2817 वर्ग मीटर में तैयार किया जाएगा, जिसमें 65 फ्लैट्स बनकर तैयार होंगे. प्राधिकरण की महायोजना 2021 में रिंग रोड के किनारे ग्रुप हाउसिंग अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, स्कूल कॉलेज को खोलने के लिए प्लानिंग की गई है. जिसके तहत रिंग रोड के किनारे नई काशी की कल्पना को साकार करने के लिए दांदूपुर स्थित रिंग रोड के पास ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. बताया कि यह योजना स्वीकृत हो चुकी है और जो डेवलपर इसे डेवलप करना चाहते हैं, उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए मानचित्र पर मंजूरी दिए जाने के बाद बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर से लेकर छठे फ्लोर पर अलग-अलग निर्माण के तहत अनुमति दी गई है.
बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था, दुकानें भी खुलेंगी :बताया कि इस योजना में बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी, जबकि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कमर्शियल एक्टिविटी के लिए दुकान खोली जाएंगी. इसके बाद बाकी बचे फ्लोर पर अफॉर्डेबल ग्रुप हाउसिंग के तहत 65 फ्लैट बनाए जाएंगे. इसके अलावा हाल ही में वाराणसी में शहर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पीछे एक खाली प्लॉट पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी डेवलप करने की दूसरी अनुमति दी गई है जिसका नक्शा महज 96 घण्टे में पास किया गया है.