बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहां तक नजर जाएगी, चिता जलती नजर आएगी, बक्सर के श्मशान घाट की भयावह तस्वीर - Bihar Heat Wave

BUXAR THE DEATH TOLL INCREASED: एक चिता की आग ठंडी हो नहीं रही कि दूसरी चिता भी जल उठती है. हाल ये है कि बक्सर के श्मशान घाट पर जिधर नजर दौड़ाइये, चिताएं जलती नजर आएंगी. सामान्य दिनों में जहां रोज 15 से 20 शव जलाए जाते थे, भीषण गर्मी से हो रही मौत के कारण ये आंकड़ा 70 तक जा पहुंचा है, पढ़िये पूरी खबर,

बक्सर श्मशान घाट
बक्सर श्मशान घाट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 3:57 PM IST

Updated : May 31, 2024, 6:01 PM IST

गर्मी से बढ़ा मौत का आंकड़ा (ETV BHARAT)

बक्सरःपूरे देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण मौत के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. बिहार में भी भीषण गर्मी के कारण कई लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं. सरकारी रजिस्टर में ये आंकड़े भले ही दर्ज नहीं हो रहे हों लेकिन बक्सर के श्मशान घाट पर जलती चिताएं इस बात की गवाही दे रही हैं.

श्मशान घाट में शवों का तांताः बक्सर के श्मशान घाट पर बक्सर जिले सहित यूपी के कई इलाकों के लोग शवों के अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. सामान्य दिनों में बक्सर श्मशान घाट पर रोज 15 से 20 शव अंतिम संस्कार के लिए लाए जाते हैं लेकिन इन दिनों ये आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है. ये आंकड़ा बता रहा है कि गर्मी के कारण ही बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं.

जिधर देखिए नजर आएंगी जलती चिताएंः हालत ये है कि सुबह से शाम तक श्मशान घाट में शवों के आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है.बक्सर श्मशान घाट के कर्मचारी छोटू कुमार ने बताया कि कभी-कभी तो एक साथ 50 चिताएं तक जलती नजर आती हैं. श्मशान घाट पर सामान्य दिनों की अपेक्षा शवों के आने की संख्या कई गुना बढ गई है. वहीं मृत्यु रजिस्टर में एक दिन में 65-70 शवों का आंकड़ा दर्ज हो रहा है.

मौत के आंकड़े सार्वजनिक करने पर पाबंदी !: वहीं गर्मी के कारण हो रही लगातार मौत के बाद श्मशान घाट के डेथ रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों को सार्वजनिक करने पर पाबंदी लगा दी गयी हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर सदर अस्पताल और श्मशान घाट कर्मियों ने बताया कि "वरीय अधिकारियों ने आंकड़ा साझा नहीं करने की हिदायत दी है."

पिछले 24 घंटे में कई लोगों की मौतः वहीं लू लगने से 24 घंटे के अंदर दन्त चिकित्सक और शिक्षक समेत 7 लोगो की मौत हो गई है.जबकि जिलाधिकारी के अनुसार चुनावी ड्यूटी में तैनात एक बीएमपी जवान और शिक्षक की मौत हुई है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीएमपी जवान की मौत के कारण उच्च रक्तचाप बताया गया है.जबकि शिक्षक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
45 के आसपास बना हुआ है पाराः बता दें कि बक्सर जिले सहित बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बक्सर सहित अधिकतर जिलों में पारा 45 के आसपास दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को भी बक्सर का पारा 45 डिग्री के पार था. भीषण गर्मी के कारण लोग हलकान हैं. गर्मी और लू के कारण लोगों की मौत भी हो रही है.

ये भी पढ़ेंःBihar Heatwave Live Updates: बिहार में जानलेवा गर्मी, हीट स्ट्रोक से अब तक 80 मौतें, जानें सभी जिलों का हाल - Heatwave Deaths Bihar

औरंगाबाद में 24 घंटे में 18 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत, 35 लोग अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती - Aurangabad Heat Stroke

बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ALERT, कुछ जिलों में बारिश की संभावना - Bihar Weather Update

Last Updated : May 31, 2024, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details