बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज से शुरू हो रहे नामांकन के पहले ही दिन दो दिग्गज निर्दलीय प्रत्याशी अपना पर्चा भरेंगे. निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान आज नामांकन करने वाले हैं. इस बीच पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि उनपर चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है और धमकी दी जा रही है.
'मुझे चुनाव नहीं लड़ने की धमकी मिल रही है': पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने नामांकन से ठीक पहले ये बयान देकर खलबली मचा दी है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मुझे डराने धमकाने के साथ ही पैसे का ऑफर देकर चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन न तो मैं डरने वाला हूं और ना ही बिकने वाला हूं.
"आज नॉमिनेशन हर हाल में करूंगा. मुझे धमकी देने वाला कौन है, समय आने पर पता खोलूंगा."- आनंद मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी, बक्सर
आनंद मिश्रा को मोदी मैजिक पर भरोसा:निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को मोदी की मैजिक पर भरोसा है. आनंद मिश्रा ने कहा कि जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है यदि वह विजन सफल हो जाता है तो देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है. मैं चुनाव जीतने के साथ ही मोदी जी के सारे योजनाओं को जमीन पर उतार कर उनके हाथों को मजबूत करूंगा.