जमीन का पर्चा मिला तो खिल गये चेहरे (ETV BHARAT) बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में शुक्रवार को 300 भूमिहीन परिवार अब जमीन के मालिक बन गये. दरअसर डीएम अंशुल अग्रवाल ने इन भूमिहीन परिवारों को जमीन के पर्चे बांटे. जमीन के मालिकाना हक की पर्ची मिलते ही इनके चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम का आयोजन बक्सर कलेक्ट्रेट में किया गया.
6 प्रखंडों के 50-50 परिवारों को पर्चाः बक्सर प्रखंड के 6 अलग-अलग प्रखंडों के 50-50 भूमिहीन परिवारों के बीच जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जमीन का पर्चा वितरण किया. .इस दौरान जिलाधिकारी ने भूमिहीन परिवार के लोगों को बधाई देते हुए उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत करने की बात कही.
'मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना':पर्चा वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा की मुख्यमंत्री के इस महत्वकांक्षी योजना को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन की एक एक टीम जमीन स्तर पर काम कर रही है.फेज टू में जिन लोगो को पर्चा दिया गया है.उस जमीन के पर्चा को ऑन लाइन करके दिया गया है.
"पहले जिन परिवारों को ऑफ लाइन पर्चा दिया गया था.उसमें कई तरह की परेशानियां आ रही थीं. यही कारण है कि जिन जिन लोगो को आज पर्चा दिया गया है. इस जमीन का पूरी विवरण ऑन लाइन है.इससे उनको दखल लेने में कोई परेशानी नहीं होगी."-अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी
पर्चे पाकर खुश हुए लोगःदूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आये हुए गरीब परिवारों के हाथों में जिला प्रशासन के अधिकारियो ने जैसे ही पर्चा दिया उनके चेहरे खिल उठे. इस दौरान बक्सर सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा, सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, एडीएम अनुपमा सिंह, राजपुर अंचलाधिकारी शोभा कुमारी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.