बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में उत्तरायणी गंगा के तट पर बना छठ घाट बना आकर्षण का केंद्र, विदेशों से आएंगे श्रद्धालु - CHHATH PUJA 2024

बक्सर में छठ पूजा पर प्रशासन की ओर से घाटों पर काफी इंतजाम किया गया है. घाटों पर पौराणिक महत्व को दर्शाया गया है.

बक्सर का गंगा घाट
छठ के लिए सजा बक्सर का गंगा घाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 8:11 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 8:18 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में छठ पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. घाट पर वॉल पेंटिंग कर बक्सर के पौराणिक और धार्मिक महत्व को बताने के साथ ही स्वच्छता का संदेश देने की एक बड़ी कोशिश की गई है. ये पेंटिंग काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के रामरेखा घाट हैं. जहां वॉल पेंटिंग कर बक्सर के पौराणिक और धार्मिक महत्व को बताने के साथ स्वच्छता का संदेश देने की एक बड़ी कोशिश की गई है.

महापर्व का पहला दिन आज: मंगलवार से नहाए खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुवात हो गई है. लाखों छठ व्रती उत्तरायणी गंगा की तट पर 7 नवम्बर को डूबते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए आएंगे. जिसको देखते हुए पर्याप्त मात्रा में गंगा घाटों पर चेंजिंग रूम, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे के अलावे 200 से अधिक मजिस्ट्रेट, 500 से अधिक सुरक्षा के जवान 35 बोट पर गोताखोर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है.

छठ के लिए सजा बक्सर का गंगा घाट (ETV Bharat)

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण:जिलाधिकारी से लेकर, एसडीएम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सदर विधायक खुद गंगा घाटों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं. छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखते हुए छठ घाटों का आकर्षक बनाने के साथ ही, पहुंच पथ एवं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था किया जा रहा है.

देश ही नही विदेशों से आते हैं व्रती:उत्तरायणी गंगा की तट पर भारत ही नही नेपाल अमेरिका, मॉरीशस से भी बड़े पैमाने में छठ व्रती शहर के सुप्रसिद्ध रामरेखा घाट पर इस व्रत को करने के लिए आते है. जिसको देखते हुए, इस बार छठ पूजा को एक उत्सव की तरह मनाने का निर्णय जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की टीम ने की है. जिसको ध्यान में रखते हुए घाटों पर एक बेहतर लुक देने का प्रयास किया गया है. जिलाधिकारी की माने तो प्रशासन की सारी तैयारी मुक्कमल है. लोग आनंदित और खुशनुमे वातावरण में इस महापर्व को मनायें, उनकी सेवा में पूरा प्रशासन खड़ा है.

क्या कहते हैं अधिकारी: जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिले वासियों को छठपूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि ''घाट पर व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर तैयारी की गई है. लोकआस्था का यह महापर्व है. लोग इसे पूरी आस्था के साथ मनाये. गंगा घाटों पर विधि व्यवस्था एवं व्रतियों के सहयोग के लिए सादे लिबास में भी बड़े पैमाने पर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षाकर्मियो के अलावे गोताखोरों को तैनात किया गया है.'' वहीं एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि, ''शांति एवं उत्साह के साथ व्रती इस माहापर्व को मनाये. स्वच्छता से लेकर प्रकाश एवं सुरक्षा का इंतजाम पिछले साल की अपेक्षा बेहतर किया गया है.''

घाटों की हुई बैरिकेडिंग: वहीं, नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नेमतुल्लाह फरीदी ने बताया कि बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के तमाम छठ घाटों पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही, चेंजिंग रूम. शौचालय, एवं आकर्षक वाल पेंटिंग कराई गई है. इस बार इस माहापर्व को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. पूरी नगर परिषद. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व्रतियों की सेवा के लिए खड़े हैं. लोग गंगा घाटों पर आए और स्वच्छ माहौल में अपने इस व्रत को सम्पन्न करें. वहीं, सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि, कुछ घाटों पर थोड़ा बहुत गंदगी जो नजर आयी है. उसे ठीक कर लिया जाएगा. सभी व्रतधारी इस माहापर्व को हर्सोउल्लास के साथ मनायें.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 5, 2024, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details