जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अंतरिम बजट पेश किया. बजट में सभी वर्गों को खुश रखने के लिए घोषणाएं की गई हैं. व्यापारियों ने भजनलाल सरकार के पहले बजट को डवलपमेंट और राहत भरा बताया है. बजट में लोगों को पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की उम्मीद थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं होने से लोगों में निराशा है.
फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा बजट मिला है. सरकार ने अच्छा बजट पेश किया है. डवलपमेंट और राहत भरा बजट है. व्यापारियों की डिमांड थी कि इंडस्ट्रियल एरिया और सिटी को मेट्रो से जोड़ा जाए. जयपुर के पास एक नई सिटी बनाने की बहुत पहले से डिमांड थी. सरकार ने नई सिटी बनाने की भी घोषणा की है. बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. बच्चों की शिक्षा पर भी खास ध्यान रखा गया है. यह पूरा बजट स्वागत योग्य है.
पढ़ें:दीया कुमारी के बजट की यह 10 बातें, जानिए राजस्थान के अंतरिम बजट का सार
फोर्टी के चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए अच्छा बजट दिया है. व्यापारियों को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की उम्मीद थी. जो कि बीजेपी के मुख्य एजेंडा में भी था. पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं होने से लोगो में निराशा है. बाकी बजट में सभी सेक्टर का ध्यान रखा गया है. व्यापारी चारणान अग्रवाल ने बताया कि बजट में सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया गया है. बुजुर्गों को राजस्थान रोडवेज में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी गई है. गोवंश के लिए एक लाख तक ऋण देने की घोषणा की गई है.
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए गेहूं पर 125 रुपए क्विंटल की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है, यह अच्छा कदम है. स्क्रैप पॉलिसी पर भी अच्छी स्कीम दी गई है. केवल निराशा पेट्रोल-डीजल को लेकर है. चुनाव से पहले भाजपा नेता बोलते थे कि राजस्थान में 10 से 12 रुपए प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल महंगा है. डबल इंजन की सरकार बनते ही प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी, लेकिन यहां पर मोदी जी की गारंटी काम नहीं ली जा रही. आने वाली दिनों में लोकसभा के चुनाव हैं, हमें उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल पर 10 से 12 रुपए प्रति लीटर कम होंगे. लेकिन पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं हुआ.