राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने कहा-डवलपमेंट और राहत भरा है बजट, पेट्रोल-डीजल पर वेट नहीं घटने से निराशा

राज्य के अंतरिम बजट पर व्यापारियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है. जहां व्यापारियों ने इस बजट को सभी वर्गों के लिए फायदे का बताया है, तो वहीं पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने पर निराशा भी जताई है.

businessmen reaction on Budget 2024
बजट पर व्यापारियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 8:05 PM IST

व्यापारियों ने बजट को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अंतरिम बजट पेश किया. बजट में सभी वर्गों को खुश रखने के लिए घोषणाएं की गई हैं. व्यापारियों ने भजनलाल सरकार के पहले बजट को डवलपमेंट और राहत भरा बताया है. बजट में लोगों को पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की उम्मीद थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं होने से लोगों में निराशा है.

फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा बजट मिला है. सरकार ने अच्छा बजट पेश किया है. डवलपमेंट और राहत भरा बजट है. व्यापारियों की डिमांड थी कि इंडस्ट्रियल एरिया और सिटी को मेट्रो से जोड़ा जाए. जयपुर के पास एक नई सिटी बनाने की बहुत पहले से डिमांड थी. सरकार ने नई सिटी बनाने की भी घोषणा की है. बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. बच्चों की शिक्षा पर भी खास ध्यान रखा गया है. यह पूरा बजट स्वागत योग्य है.

पढ़ें:दीया कुमारी के बजट की यह 10 बातें, जानिए राजस्थान के अंतरिम बजट का सार

फोर्टी के चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए अच्छा बजट दिया है. व्यापारियों को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की उम्मीद थी. जो कि बीजेपी के मुख्य एजेंडा में भी था. पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं होने से लोगो में निराशा है. बाकी बजट में सभी सेक्टर का ध्यान रखा गया है. व्यापारी चारणान अग्रवाल ने बताया कि बजट में सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया गया है. बुजुर्गों को राजस्थान रोडवेज में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी गई है. गोवंश के लिए एक लाख तक ऋण देने की घोषणा की गई है.

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए गेहूं पर 125 रुपए क्विंटल की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है, यह अच्छा कदम है. स्क्रैप पॉलिसी पर भी अच्छी स्कीम दी गई है. केवल निराशा पेट्रोल-डीजल को लेकर है. चुनाव से पहले भाजपा नेता बोलते थे कि राजस्थान में 10 से 12 रुपए प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल महंगा है. डबल इंजन की सरकार बनते ही प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी, लेकिन यहां पर मोदी जी की गारंटी काम नहीं ली जा रही. आने वाली दिनों में लोकसभा के चुनाव हैं, हमें उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल पर 10 से 12 रुपए प्रति लीटर कम होंगे. लेकिन पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं हुआ.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2024 : 70 हजार नई नौकरियों की घोषणा, लैंड टैक्स खत्म, गरीब परिवारों में बेटी होने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड

फोर्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह अंतरिम बजट था. इस बजट में योजनाओं का पिटारा खोला गया है. आर्थिक अर्थव्यवस्था की साइकिल को चलाने के लिए कुछ योजनाओं का विस्तार किया गया है. हजार रुपए से 1150 रुपए पेंशन करना, फिटनेस की बाध्यता हटाना, लाडो योजना समेत अन्य योजनाओं का विस्तार किया गया है. आने वाले समय में युवाओं के लिए कुछ विशेष करना चाहिए. उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल सस्ता होना चाहिए.

पढ़ें:दीया कुमारी के बजट भाषण पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने की टिप्पणी, सीएम बोले- सदन में बनाए रखें मर्यादा

फोर्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया है. बजट में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है. बालिका शिक्षा, महिला सुरक्षा, स्किल डवलपमेंट समेत सभी सेक्टर में बहुत अच्छी घोषणाएं की गई है. उम्मीद है कि सरकार तीव्रता से इन घोषणाओं पर काम करेगी. कुछ ज्यादा उम्मीदे थी जो इस बार बजट में नहीं हुई.

फोर्टी की वॉइस प्रेजिडेंट नीलम मित्तल ने बताया कि मिला-जुला बजट मिला है. हमेशा बजट में कुछ वर्गों को ध्यान में रखा जाता है. इस बजट में सभी वर्गों को शामिल किया गया है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी बजट में फोकस किया गया है. बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. जन्म से लेकर पेंशन योजना तक अच्छी घोषणाएं की गई हैं. पहली बार देखने को मिला है कि कलाकारों का बजट भी पेश किया गया है. स्ट्रीट वेंडर्स की पेंशन योजना की भी घोषणा की गई है. बजट में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया गया है.

ऑल राजस्थान एग्रीकल्चर ट्रेड इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बनेचंद जैन ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, किसान और महिलाओं को समर्पित बजट है. हम उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि जो आने वाला समय राजस्थान के लिए स्वर्णिम काल होगा. हालांकि इस बजट में कुछ घोषणाएं नहीं हुई. 4 महीने बाद पूर्ण बजट आएगा, तो उसमें उम्मीदें पूरी होगी. गुड़ और चीनी पर मंडी टैक्स समाप्त किया गया है, यह अच्छी घोषणा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details