गया: बिहार के गया में हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी ने अपने आवासीय अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से कूद कर जान दे दी. अपार्टमेंट से कूदने से पहले महिला ने हाथ का नस काटने की भी कोशिश की थी. विफल हुई तो अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से नीचे कूद गई. पुलिस के अनुसार घटना का कारण पति और पत्नी के बीच का विवाद हो सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
रामपुर थाना क्षेत्र की घटना: घटना गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार रामपुर थाना अंतर्गत स्थित एक अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर हार्डवेयर व्यवसाई राजन सेठ अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे. यह घटना तब हुई है, जब हार्डवेयर कारोबारी राजन सेठ दिल्ली से बिजनेस टूर से लौटे थे. शुक्रवार की रात को लौटे थे. शनिवार को यह घटना सामने आई है.
पहले हाथ का नस काटने की कोशिशः जानकारी के अनुसार हार्डवेयर व्यवसाई की पत्नी ने अपार्टमेंट के चौथे मंजिला से कूद कर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है, कि हार्डवेयर कारोबारी राजन सेठ स्नान करने गए थे. इधर, पत्नी किचन में थी. इस उसने पहले हाथ का नस काट कर जान देने की कोशिश की, विफल हुई तो किचन की ओर से चौथे मंजिला से कूद कर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाः घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी ने सुसाइड क्यों की. इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, ऐसे कई सवाल हैं, जो इस घटना के बाद उठ रहे हैं. अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है, कि शुक्रवार को व्यवसायी की पत्नी बिल्कुल सामान्य थी. बच्चों के साथ हंसते खेलते भी देखी गई थी, लेकिन शनिवार को ऐसा क्या हुआ, कि उसने जान दे दी.
डिप्रेशन का चल रहा था इलाजः परिवार वालों का कहना है, कि व्यवसायी की पत्नी डिप्रेशन में चल रही थी. उसका चेन्नई में इलाज चल रहा था. उनका अपना मकान रेलवे सिनेमा के पास है, लेकिन कुछ समय से रामपुर थाना अंतर्गत गेवालबिगहा स्थित अपार्टमेंट में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर ही है.
"गेवाल बिगहा मोड़ स्थित अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर हार्डवेयर कारोबारी अपने परिवार के साथ रहते थे. इस बीच उनकी पत्नी ने अपार्टमेंट के चौथे मंजिला से कूद कर खुदकुशी कर ली है. घटना का कारण पति के साथ किसी प्रकार का अनबन संभवत: हो सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है."- रवि कुमार, थानाध्यक्ष रामपुर
इसे भी पढ़ेंः गया में युवक ने आपत्तिजनक वीडियो किया था सोशल साइट पर अपलोड, आहत पति-पत्नी ने कर ली आत्महत्या