नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के बिजनेसमैन से एक ठग ने बैंक एजेंट बनकर 2.1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित से ठग बोला उनकी फर्म केनरा और पंजाब बैंक द्वारा नीलामी संपत्ति खरीदती है. पीड़ित झांसे में आने के बाद पहले 20 लाख, फिर 1.30 करोड़, उसके बाद 51 लाख रुपये बैंक के नीलामी खाते में ट्रांसफर कर दिया. ठग 40 से 45 दिन में रकम डबल करने की बात बोले थे. अब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तो सेक्टर 113 थाने में ठग के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. साथ ही पुलिस मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.
थाने पर दर्ज एफआईआर में रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी का ऑफिस सेक्टर 73 में है. 2022 में बलराम कुमार झा और निजी फर्म के कुछ कर्मचारी हमसे मिलने आए. ठगों ने खुद को तीन बैंकों का एजेंट बताया और बोला कि जितनी बैंक द्वारा संपत्ति नीलामी की जाती है, उनकी फर्म ही खरीदती है. इसमें अगर आप साझेदारी करेंगे तो मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.