जशपुर: जशपुर में कट्टा दिखाकर किराना व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी झारखंड से गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने बुजुर्ग किराना व्यापारी से 20 हजार रुपए लूटा. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 3970 रुपए और मोबाइल जब्त किया है. साथ ही एक मोटरसाइकिल और 3 फोन भी जब्त किया है. मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
किराना व्यापारी से लूट:ये पूरी घटना जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र की है. मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि 21 सितंबर पोरतेंगा तेतरटोली गांव का एडवर्ड मिंज रात 8 बजे के आसपास अपने किराना दुकान को बंद कर रहा था. उसी दौरान उसके पास 1 अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर गुटखा खरीदने आया. इतने में बुजुर्ग किराना व्यापारी गुटका उस व्यक्ति को देते उतने में पीछे से तीन और लोग चेहरे पर गमछा बांधे हुये और एक व्यक्ति टोपी पहने आया था. वे सभी दुकान के अंदर घुसकर कट्टा दिखा कर बुजुर्ग के साथ मारपीट किए. इसके बाद दुकान के गल्ला में रखे 20 हजार रुपया नगद और 1 मोबाइल को लेकर भाग गए.
झारखंड से आरोपी का कनेक्शन:पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद एसडीओपी चंद्रशेखर परमा एवं निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर सेल के साथ टीम का गठन किया. इस बीच टीम को आरोपियों के संबंध में महत्पपूर्ण सुराग हाथ लगा. साथ ही उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया गया. इसी दौरान मुखबीर और तकनीकि जांच के आधार पर आरोपियों के जशपुर-झारखंड की सीमावर्ती ग्राम मांझाटोली में मौजूद होने की सूचना मिली.
घेराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार: सूचना पर पुलिस ने झारखंड के ग्राम मांझा टोली में घेराबंदी कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पोरतेंगा ग्राम के बाद फिर झारखंड के ग्राम छतरपुर थाना चैनपुर क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे थे.