छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में बुजुर्ग किराना व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार, झारखंड से जुड़े हैं तार - Businessman robbed in Jashpur

जशपुर में एक बुजुर्ग किराना व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, एक आरोपी फरार है. सभी आरोपी झारखंड से गिरफ्तार हुए हैं.

Businessman robbed in Jashpur
जशपुर में बुजुर्ग किराना व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 9:14 PM IST

जशपुर: जशपुर में कट्टा दिखाकर किराना व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी झारखंड से गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने बुजुर्ग किराना व्यापारी से 20 हजार रुपए लूटा. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 3970 रुपए और मोबाइल जब्त किया है. साथ ही एक मोटरसाइकिल और 3 फोन भी जब्त किया है. मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

किराना व्यापारी से लूट:ये पूरी घटना जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र की है. मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि 21 सितंबर पोरतेंगा तेतरटोली गांव का एडवर्ड मिंज रात 8 बजे के आसपास अपने किराना दुकान को बंद कर रहा था. उसी दौरान उसके पास 1 अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर गुटखा खरीदने आया. इतने में बुजुर्ग किराना व्यापारी गुटका उस व्यक्ति को देते उतने में पीछे से तीन और लोग चेहरे पर गमछा बांधे हुये और एक व्यक्ति टोपी पहने आया था. वे सभी दुकान के अंदर घुसकर कट्टा दिखा कर बुजुर्ग के साथ मारपीट किए. इसके बाद दुकान के गल्ला में रखे 20 हजार रुपया नगद और 1 मोबाइल को लेकर भाग गए.

किराना व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूट (ETV Bharat)

झारखंड से आरोपी का कनेक्शन:पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद एसडीओपी चंद्रशेखर परमा एवं निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर सेल के साथ टीम का गठन किया. इस बीच टीम को आरोपियों के संबंध में महत्पपूर्ण सुराग हाथ लगा. साथ ही उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया गया. इसी दौरान मुखबीर और तकनीकि जांच के आधार पर आरोपियों के जशपुर-झारखंड की सीमावर्ती ग्राम मांझाटोली में मौजूद होने की सूचना मिली.

घेराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार: सूचना पर पुलिस ने झारखंड के ग्राम मांझा टोली में घेराबंदी कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पोरतेंगा ग्राम के बाद फिर झारखंड के ग्राम छतरपुर थाना चैनपुर क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे थे.

आरोपियों ने कबूला जुर्म: आरोपियों ने बताया कि रूपेन्द्र नायक के कहने पर आनंद राम रौतिया और शिवनंदन रौतिया मोटर साइकिल से ग्राम मांझाटोली आए. दूसरे गैंग के अन्य 3 व्यक्ति से मुलाकात की. सभी ने मिलकर पोरतेंगा के किराना दुकान में लूटपाट करने की योजना बनाकर मोटर साइकिल और स्कूटी से पोरतेंगा गए. पोरतेंगा के दुकान से 20 हजार रुपया और 1 मोबाइल फोन लूट लिए. लूटी गई रकम में से आधा पैसा दूसरे गैंग के मुखिया ने रख लिया.

पोरतेंगा में बुजुर्ग दुकानदार से लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपी गैग सहित फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है. जल्द ही वे भी जशपुर पुलिस की गिरफ्त में होंगें. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

सभी आरोपी झारखंड के:आरोपियों की मानें तो ये लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बाहरी गैंग का सहारा लेते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3970 रुपया, दुकानदार का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया मोटर साइकिल जब्त कर लिया है. तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं जबकि एक आरोपी फरार है. सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं.

ये आरोपी हुए गिरफ्तार:

  • रूपेन्द्र नायक, 29 साल, झारखंड निवासी
  • आनंद कुमार रौतिया, 21 साल, झारखंड निवासी
  • शिवनंदन रौतिया, 24 साल, झारखंड निवासी
कोरबा में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर मॉल में लूट, पकड़ा गया पूरा गैंग - Robbery in Korba mall
कोर्ट ने सुनाई लुटेरों को सजा, ज्वेलरी दुकान के मालिक से हुई थी 14 लाख की लूट - Court sentenced robbers
रामानुजगंज में पीड़ित ज्वेलरी शॉप संचालक के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम - Ramvichar Netam Ramanujganj Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details