सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर में बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. व्यापारी के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है. शुरुआती जांच में रुपए के लेनदेन की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस अधिकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं और परिजनों से घटना को लेकर जानकारी कर रहे हैं. वारदात कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार की है.
गुप्तारगंज निवासी रोहित जायसवाल (30) पुत्र विन्देश्वरी जायसवाल गल्ला व्यवसायी थे. उनका रुपयों को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. एक माह पहले भी कहासुनी हुई थी. रविवार की रात करीब 8 बजे के आसपास जब वो घर से 100 मीटर दूर सड़क पर खड़े थे तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उनके सिर पर गोली मारकर भाग गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. भारी भीड़ वहां जमा हो गई.