रोहतास: बिहार के रोहतास में सोमवार 1 अप्रैल को सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह घर से अपने खेत की तरफ स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड फोर लेन पर सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें रौंद डाला. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरारः घटना डेहरी इलाके के कोल डिपो की है. मृत व्यवसायी का नाम सुरेश यादव है. उनकी उम्र लगभग 60 साल बतायी जा रही है. भेड़िया गांव के रहने वाले थे. कोल डीपो का काम था. डीपो के पास स्थित नहर के समीप सड़क पार कर रहे थे, तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रहे बड़े टेलर वाली गाड़ी की चपेट में आ गये. दुर्घटना के बाद टेलर का चालक थोड़ी दूर आगे जाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
जीटी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शनः व्यवसायी की मौत की खबर कोल डीपो में तेजी से फैल गयी. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. शव के साथ जीटी रोड जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में एनएचएआई के खिलाफ काफी आक्रोश था. वे एनएचएआई पर लापरवाही के आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि नहर के पास मोड़ खतरनाक है. पिछले 2 साल से ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है. जिस वजह आए दिन जाम लगता है और हादसे होते रहते हैं.