दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: प्लॉट दिलाने के नाम पर कारोबारी के साथ 2.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी - Fraud in name of getting a plot - FRAUD IN NAME OF GETTING A PLOT

नोएडा में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक कारोबारी के साथ 2.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने थाना सेक्टर-24 पुलिस में मामले की शिकायत दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 9:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:प्लॉट दिलाने के नाम पर तीन निदेशकों ने एक कारोबारी के दो करोड़ 50 लाख रुपये हड़प लिए. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने कारोबारी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-24 पुलिस से की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नामजद करते हुए धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में उनके खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-44 निवासी भूषण कुमार ने बताया कि आर्चित अप्रैरर्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन निदेशक दमीत पाल सिंह, गुरविंदर कौर और ईशनीत सचदेवा ने प्लॉट दिलाने के नाम पर दो करोड़ 50 लाख रुपये ले लिए. प्लॉट नहीं मिलने पर भूषण कुमार ने निदेशकों से जब अपने पैसे वापस मांगे तो उसके साथी गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई. इसके बाद पीड़ित ने मामले की तहरीर थाना सेक्टर-24 में दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसके बाद आरोपियों ने संबंधित न्यायालय में अंतरिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया. तीनों को अंतरिम जमानत भी मिल गई. आरोप है कि अंतरिम जमानत मिलने के बाद आरोपी शिकायतकर्ता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे. इसकी शिकायत जब दोबारा पीड़ित ने पुलिस से की तो आरोपियों ने उसे सेक्टर-25 ए स्थित स्पाइस मॉल बुलाया. यहां शिकायतकर्ता के साथ फिर गाली गलौज हुई और जान से मारने का प्रयास भी किया गया. लगातार जान से मारने की धमकी मिलने से शिकायतकर्ता का परिवार डरा सहमा हुआ है, और उसने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है.

जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल दो आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

कागजों पर फर्जी फर्म तैयार करने के बाद जीएसटी फ्रॉड कर सरकार को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के दो आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के आदेश जारी हुए हैं. पुलिस दोनों की चल और अचल संपत्ति की पहचान कर रही है. दोनों फरार आरोपियों पर पुलिस जल्द ही इनाम घोषित करने की भी तैयारी कर रही है. कुर्की की कार्रवाई के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एक टीम आरोपियों की संपत्ति की पहचान कर रही है, वहीं दूसरी टीम फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की कार 15 दिन बाद बनारस में मिली, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details