उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यवसायी का सड़क किनारे खून से सना शव मिला, मचा हड़कंप - BUSINESSMAN MURDER IN AMETHI

अमेठी में अज्ञात बदमाश मौके से फरार हुए. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी.

व्यवसायी की हत्या
व्यवसायी की हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:26 PM IST

अमेठी:जिले में शनिवार को एक व्यवसायी का खून से सना हुआ शव सड़क के किनारे पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से व्यवसायी की गला रेत कर हत्या कर शव को यहां फेंक फरार हो गए है. शव के पास खून से सने दो चाकू भी बरामद हुए है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के सभावतपुर बन्ना टीकर के पास हरिओम अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा निवासी थाना गौरीगंज का शव शनिवार सुबह पड़ा मिला. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

शनिवार सुबह ग्रामीण शव को देख कर दंग रह गए. देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है. शव के पास खून से सने दो चाकू भी मिले है. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारें ने चाकुओं से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतक हरिओम गल्ला का व्यवसाय करता था. शुक्रवार सुबह अपने कार्य व्यवसाय के लिए घर से निकला था. शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गई. इसके बाद मृतक को परिजन इधर उधर लगे. सुबह वारदात की सूचना मिलते ही परिवार वालों का बुरा हाल है.

पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज व फॉरेन्सिक टीम को साक्ष्य संकलन कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के हेतु निर्देशित किया गया है. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे.

पूरे मामले में एस एच ओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. शव के पास दो चाकू भी मिले है. परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:अमेठी में महिला की हत्या के आरोप में सिपाही गिरफ्तार; साथ में रहने का बना रही थी दबाव, तीन माह से थे संबंध

यह भी पढ़ें:अमेठी में प्रॉपर्टी डीलर पर कार सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, तमंचा लहराते फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details