पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर के छात्र छात्राओं को लिए खुशखबरी है. लंबे समय से छात्र छात्राओं की ओर से मांग की जा रही थी कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए श्रीनगर की तर्ज पर पौड़ी में भी बस का संचालन किया जाए. जिससे पौड़ी परिसर तक आने में छात्र छात्राओं को सहूलियत मिल सके. छात्र छात्राओं की मांगों पर पौड़ी में एचएनबी यूनिवर्सिटी में बस सेवा शुरू कर दी गई है.
HNB यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खुशखबरी, पौड़ी परिसर के लिए बस सेवा शुरू, स्टूडेंट्स निशुल्क करेंगे सफर - HNB UNIVERSITY BUS SERVICE STARTED
एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पौड़ी परिसर के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. जिसके बाद छात्रा परिसर तक निशुल्क सफर कर सकेंगे.
![HNB यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खुशखबरी, पौड़ी परिसर के लिए बस सेवा शुरू, स्टूडेंट्स निशुल्क करेंगे सफर Humb University Bus Service](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-11-2024/1200-675-22911754-thumbnail-16x9-pic-nnfr.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 16, 2024, 1:07 PM IST
पौड़ी परिसर के छात्र नेताओं की ओर से लंबे समय से बस संचालन की मांग की जा रही थी. मांग अब जाकर पूरी हुई है. छात्र नेताओं का कहना है कि उनके प्रयास सफल रहा है. जानकारी के अनुसार पौड़ी परिसर के लिए चलने वाली बस पौड़ी कॉलेज होते हुए छतरी धार बस स्टेशन व सर्किट हाउस तक संचालित की जाएगी. इस 32 सीटर बस का फिलहाल छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कई बार आंदोलन भी किए. जबकि इसी साल अगस्त माह में छात्र नेताओं को इसके लिए भूख हड़ताल तक करनी पड़ी थी.
वहीं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल व सचिव मुकुल पंवार ने बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले पौड़ी परिसर में बस संचालन की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. आज उनके आंदोलन का परिणाम निकल गया जो कि यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए हितकारी होगा. छात्र नेताओं ने मांग पूरी होने पर विवि प्रशासन का भी आभार जताया है. वहीं पौड़ी परिसर के परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने बताया कि परिसर के लिए एक बस पौड़ी पहुंच चुकी है. पहले से तय रूट चार्ट के तहत बस पौड़ी कॉलेज से छतरीधार होते हुए बस स्टेशन सर्किट हाउस व कंडोलिया होते हुए पुनः कॉलेज पहुंचेगी. बस इस रूट पर प्रतिदिन चार चक्कर लगाएगी. 32 सीटर बस का फिलहाल छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें कि श्रीनगर एचएनबी विश्वविद्यालय में 5 बसें संचालित हो रही हैं और पौड़ी में एक बस का संचालन शुरू हो गया है
पढ़ें-गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति नहीं होने से छात्र परेशान, नहीं मिल पा रही डिग्री