प्रयागराज:संगम नगरी के हंडिया थाना इलाके के रसार के पास हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई,वहीं छह लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि बस आनंद विहार से बिहार जा रही थी.
बस पलटते ही मची चीख पुकार:शनिवार की सुबह प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के हाईवे पर उसे समय अफरातफरी मच गई. जब यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसको सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया. हॉस्पिटल ले जाते समय एक घायल ने दम तोड़ दिया. वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं.