झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बारातियों से भरी बस पलटी, 10 से अधिक लोग घायल - Bus Overturns In Palamu - BUS OVERTURNS IN PALAMU

Road accident in Palamu.पलामू में सड़क दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बारातियों से भरी बस पलटने से यह हादसा हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-April-2024/jh-pal-01-barati-bus-palti-ek-darjan-ghayal-img-jhc10041_26042024152035_2604f_1714125035_581.jpg
Bus Overturns In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 4:40 PM IST

पलामू: जिले के हैदरनगर में शुक्रवार को बारातियों से भी बस पलट गई. जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया है.वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई है.

हैदरनगर के पतरिया गांव में मचा कोहराम

बिहार के देव से पलामू के हैदरनगर के पतरिया बारात की वापसी के इंतजार में बैठे परिजनों को क्या पता था कि उनके घर के समीप ही इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाएगी. बाराती बस पलटने की सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना क्षेत्र के पतरिया गांव में कई लोगों के घरों में कोहराम मच गया.

बिहार के देव से पलामू के हैदरनगर लौट रही थी बारात

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पतरिया गांव की बारात बिहार के देव से वापस पलामू के हैदरनगर लौट रही थी. परिजन नई नवेली दुल्हन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच गांव से थोड़ी दूरी पर ही बारात से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बस में फंसे 12 लोगों को निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया.अस्पताल में घायलों के अलावा उनके परिजनों की भीड़ लग गई. चिकित्सकों ने सभी घायलों का तत्काल इलाज किया.

विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल

सूचना मिलते ही विधायक कमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने उपस्थित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों से घायलों की स्थिति के विषय में जानकारी ली.विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होने दी जाएगी.

घायलों में ये हैं शामिल

घायल बारातियों में हैदरनगर के पतरिया गांव के अर्जुन प्रजापति, गोपाल प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, कमलेश राम, दुर्गा प्रजापति सहित कई अन्य शामिल हैं.

घटना को लेकर विधायक ने जताया अफसोस

बारातियों से भरी बस पलटने की घटना पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि जिस रास्ते पर बड़े वाहन ले जाने में दिक्कत हो, वहां बड़े वाहन ले जाने की जिद नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खुशियां मनाएं, लेकिन सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी नहीं करें.

ये भी पढ़ें-

पलामू के बच्चों को ले जा रही स्कूल बस बिहार के नबीनगर में पलटी, दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल

यात्री बस ने मोपेड सवार दो युवकों को कुचला, शव को 25 मीटर दूर तक घसीटा - Road Accident In Satbarwa

पलामू के पड़वा में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road Accident In Palamu

Last Updated : Apr 26, 2024, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details