करौली.करणपुर कस्बे के मरमदा घाटी के पास मंगलवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. जिनमें से गंभीर घायल 8 जनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं एक गंभीर घायल को जयपुर रैफर कर दिया गया. बस पलटने की सूचना के बाद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और घायलों के हालचाल जाने. चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं.
कैलादेवी थानाधिकारी मानसिंह ने बताया कि करणपुर की तरफ से एक निजी बस आ रही थी. तभी मरमदा से आगे खजूरा गांव के पास राहिर गांव से आ रही एक निजी बस को ओवरटेक करने कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस पलटने से एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए. जिनमें से 9 घायलों को कैलादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से 8 जनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया. वहीं एक जने का कैलादेवी अस्पताल में उपचार चल रहा है.