नालंदा: बिहार के नालंदा में भीषन सड़क हादसा हुआ है. जहां पुलिस कर्मियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री शेड में जा टकराई. इस घटना में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हाल्ट में बने यात्री शेड के पास की है.
पुलिस कर्मियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस में सवार पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे. वहीं सभी पुलिसकर्मी समस्तीपुर में ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी है. ये सभी सीएम की प्रगति यात्रा में ड्यूटी खत्म कर पटना जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया है.
हादसे में कई पुलिसकर्मी जख्मी: प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद लगना बताया जा रहा है. वहीं घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि समस्तीपुर से मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में ड्यूटी खत्म कर बस से सभी पुलिस कर्मी लौट रहे थे. इनमें कई पुलिस कर्मी जख्मी बताए जात रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
"समस्तीपुर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में ड्यूटी खत्म कर सभी पुलिस कर्मी बस से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री शेड में जा टकराई. इस हादसे में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."-अभिजीत कुमार, हिलसा थानाध्यक्ष
पढ़ें-बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन पलटी, स्कूल खुलते ही बड़ा हादसा, नशे में था चालक! - NALANDA ROAD ACCIDENT