फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. छात्राओं को लेकर आईआईटी कानपुर विजिट के लिए बस जा रही थी. इसी दौरान कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई. इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो महिला शिक्षक समेत 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सीएम योगी ने छात्रा की मौत पर शोक जताया है और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के पीएचसी और सीएससी में पहुंचाया. फतेहपुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 3 अन्य लोगों को को कानपुर रेफर कर दिया गया. मंगलवार को सुबह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं कानपुर आईआईटी में विजिट के लिए 3 बसों में रवाना हुईं थीं.