नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में चलाई जा रही है बसें, आए दिन हादसे का शिकार हो रही हैं. शुक्रवार रात अलीपुर से नरेला जा रही बस डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत रही की उस वक्त बस में यात्री नहीं थे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई.
दिल्ली में रोजाना सरकारी बसों में करीब 40 लाख यात्री सफर करते हैं. आए दिन दिल्ली में बसें हादसे का शिकार हो रही है. पूर्व में हुए हादसों में बस में सवार यात्रियों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद भी लापरवाही बंद नहीं हो रही है. इससे पहले भी दिल्ली में बसों के कई हादसे सामने आते रहे हैं.
जांच के आदेश: यह बस दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (डिम्ट्स) के अधीन बवाना सेक्टर पांच डिपो से संचालित की जाती थी. डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि बस को प्राइवेट चालक द्वारा चलाए जा रहा था और हादसे के वक्त चालक ने शराब पी हुई थी. लापरवाही से बस चलाने के कारण वह डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत रही की बस पलटी नहीं और उसमें यात्री नहीं थे. इससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं डिम्ट्स के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है.