लुधियाना जा रही बस सीतापुर हाईवे पर पलटी (वीडियो क्रेडिट : ETv bharat) सीतापुर : गोंडा से सवारियां लेकर लुधियाना जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस हाईवे पर कारीपाकर गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, इनमें से एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया. सूचना पाकर मौके पर तमाम आलाधिकारी पहुंचे. जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, गोंडा से डबल डेकर बस करीब 60 से अधिक यात्रियों को लेकर लुधियाना जा रही थी. बस में बहराइच व सीतापुर के भी कुछ यात्री सवार थे. दोपहर बाद बस कारीपाकर गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे अधिकांश यात्री बस में ही फंस गए. सूचना पाकर सीओ महोली, एसडीएम महोली, सीएचसी प्रभारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाकर उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया.
इनमें गोंडा के रहने वाले रज्जन अली, सीतापुर के रहने वाले अम्बरीश, गोंडा के रहने वाले मनोज कुमार, गोंडा के रहने वाले शिव कुमार, गोंडा के रहने वाले श्रवन, बहराइच के रहने वाले साजन व गोंडा के रहने वाले करन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इसके अलावा गोंडा के रहने वाले तेजू, नेहा, कैलाशवती, माता प्रसाद, मिथिलेश देवी, पूनम, अनुशिका व सीतापुर के रहने वाले कमलेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. उधर, हादसे की जानकारी पाकर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह, एएसपी उत्तरी श्री प्रकाश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएचसी की इमरजेंसी से लगाकर परिसर तक खून बिखरा हुआ पड़ा था.
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: अन्नामलाईयार मंदिर से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल - Major Accident In Tiruvannamalai
यह भी पढ़ें : गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार टकराई, सड़क हादसे में एक की मौत, 5 घायल - Hapur News