बिलासपुर: तखतपुर में शादी के बाद बारातियों से भरी बस दुल्हन लेकर लौट रही थी. थके मांदे सभी बाराती नींद के आगोश में थे तभी बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे की वजह सड़क पर आया मवेशी बना. जानवर को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. तेज रफ्तार बस सड़क किनारे जाकर पलट गई. हादसे में 15 से ज्यादा बारातियों को चोटें आई हैं.
बारातियों से भरी बस पलटी:बस के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में जिन बारातियों को चोट नहीं लगी थी उन्होने आनन फानन में दूसरे लोगों को बस से बाहर निकाला. जिन लोगों को गंभीर चोटें आई थी उनको तुरंत इलाज के लिए रवाना किया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी घायलों को निकालने में मदद की.
''शादी के बाद बस से वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी तखतपुर थाना इलाके के ग्राम जोरापारा रोड पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में बस पलट गई. हादसे में बस में सवार 15 बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है''. - हरीश टांडेकर, थाना प्रभारी, तखतपुर
हादसों के पीछे की वजह: सड़क किनारे बसे गांवों और खेड़ों से निकलकर अक्सर मवेशी बीच सड़क पर आ जाते हैं. जो हादसों की वजह बनते हैं. कई बार तेज रफ्तार वाहन भी हादसों की वजह होते हैं. शहर के बाहरी हिस्से में सड़क किनारे गांव होते हैं रिहायशी बस्तियां होती हैं. ये बस्तियां या गांव सड़क से सटे होते हैं. वाहन चालक इन इलाकों में भी बेपरवाही से गाड़ी चलाते हुए निकलते हैं जिससे हादसे होते हैं. अगर दोनों ओर से सतर्कता बरती जाए तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है.