राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में बारातियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बारातियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान - बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम को बारात की बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. सवारियों ने बस से कूदकर जान बचाई.

Bus full of wedding guests caught fire in Dausa
बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 9:54 PM IST

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक बारात की बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगने से बस में मौजूद करीब 35 बारातियों में हड़कंप मच गया. ऐसे में सवारियों ने आनन-फानन में बस से कूदकर जान बचाई. लेकिन आग इतनी भीषण थी की कुछ देर में बस आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई. मानपुर थाना पुलिस ने बस में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना है.

बसवा से लंगड़ा बालाजी जा रही थी बारात:दरअसल, बसवा इकदाया ढाणी से बारात की एक बस लंगड़ा बालाजी के पास स्थित बुर्जा ढाणी जा रही थी. तभी मानपुर थाना क्षेत्र की बाण गंगा नदी के पास बस में शॉर्ट सर्किट होने से उसमें आग लग गई. इस दौरान बस में मौजूद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं कुछ बराती जल्दी से बस से नीचे उतर गए. वहीं कुछ बाराती खिड़की से नीचे कूद गए. जिसके कारण सभी बाराती सुरक्षित बच गए. वहीं बस ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को आबादी क्षेत्र से दूर खड़ा कर दिया, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई.

पढ़ें:मेहंदीपुर बालाजी के बाजार में लगी भीषण आग, 3 दुकानों का सामान जलकर राख

जलकर राख हो गई बस: वहीं सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन आग बुझाने के संसाधनों के अभाव में पुलिस भी दूर खड़े होकर मुकदर्शक बनी रही. थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि बारातियों से भरी बस में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. बस में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार बस में आग लगने के कुछ देर बाद ही दमकल को सूचना दे दी गई थी. लेकिन बस जलकर राख हो चुकी, उसके बाद भी दमकलकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details