उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल में बस नदी में गिरी; महाराष्ट्र के 24 लोगों की मौत, 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया काठमांडू, आज गोरखपुर एयरपोर्ट लाए जाएंगे शव - Nepal Bus Accident - NEPAL BUS ACCIDENT

बस गोरखपुर की थी जिसमें इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रियों ने यात्रा शुरू की थी. यह बस चित्रकूट धाम होते हुए अयोध्या गई थी. वहीं से नेपाल काठमांडू जाते समय घटना घटित हुई और बस नदी में जा गिरी. इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

Etv Bharat
नेपाल की नदी में गिरी गोरखपुर से गई टूरिस्ट बस. (Photo Credit; Nepali Media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 6:04 AM IST

नेपाल बस हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर से नेपाल के काठमांडु जा रही प्राइवेट बस नदी में गिर गई. बस गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल एजेंसी की बताई जा रही है. बस से महाराष्ट्र निवासी 42 यात्री नेपाल भ्रमण पर निकले थे, जो काठमांडू मुगलिस में गहरे खाई में गिर गई. बस में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के भुसावल के रहने वाले थे. अभी तक 24 लोगों की मौत की सूचना है. इस दर्दनाक घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. इसी के साथ महराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ व सोनौली के थाना प्रभारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बस गोरखपुर की थी जिसमें इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रियों ने यात्रा शुरू की थी. यह बस चित्रकूट धाम होते हुए अयोध्या गई थी. वहीं से नेपाल काठमांडू जाते समय घटना घटित हुई और बस नदी में जा गिरी. बस को चारू नाम के व्यक्ति द्वारा बुक कराए जाने की बात प्रकाश में आई है.

नेपाल बस हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

बस में पिपराइच थाना क्षेत्र के तुरवा का भी एक निवासी था जिसका नाम मुस्तफा बताया जा रहा है. बस में 42 यात्री सवार थे. 15 की लाश को घटनास्थल से निकाल लिया गया है. शेष की तलाश की जारी है. बाद में मरने वालों की संख्या 24 पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दो बस एक ट्रेवलर को एक ट्रेवल एजेंट चारू द्वारा बुक किया गया था. तीनो में 110 यात्री सवार थे, जिसमें से एक बस खाई में गिर गई, उसमें 42 यात्री सवार थे.

जिला आपदा प्रबंधक गौतम गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर के केसरवानी परिवहन की यह बस थी. "पांडुरंग यात्रा" के नाम से यात्रा निकली थी, जिसमें महाराष्ट्र के 110 लोग प्रयागराज, अयोध्या होते हुए नेपाल की यात्रा पर जा रहे थे. जिसमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जो शेष लोग हैं वह वर्तमान में लुंबिनी नेपाल में रुके हुए हैं. उनसे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है.

इस संबंध में यूपी के राहत आयुक्त ने बताया कि यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या कोई यूपी का व्यक्ति मृतकों में शामिल है. एसडीएम महाराजगंज को नेपाल भेजा जा रहा है. यात्रियो को लेकर नेपाल जा रही यह बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडु जाने के दौरान नेपाल तनहुन के अबुखैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिरी है. नेपाल के मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित, ऐन पहरा के पास नदी में बस गिरी है. स्थानीय पुलिस कार्यालय के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है. बचाव कार्य जारी है.

16 घायलों को हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजा गया है. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, ट्रैवल एजेंसी के मालिक विष्णु केसरवानी ने बताया कि सभी यात्री महारष्ट्र के भुसावल के रहने वाले थे. इनको इलाहाबाद से बस में बिठाया गया था. जहां से सभी लोग विभिन्न जगहों की यात्रा पर निकले. बस नेपाल के पोखरा भी गई थी. अभी तक बस के चालक मुस्तफा से भी संपर्क नहीं हो सका है.

इस हादसे में 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजा गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस बल एवं पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. नेपाल में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल महराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत आयुक्त कार्यालय को राहत कार्यों के निर्देश दिए. इस पर राहत आयुक्त ने महराजगंज के एसडीएम और सीओ नौतनवा के साथ एसएचओ सनौली को मौके पर भेजा. साथ ही महाराष्ट्र सरकार से संपर्क किया. वहीं मृतकों के शवों को सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा, जहां से एयरक्रॉफ्ट से महाराष्ट्र भेजा जाएगा.

महराजगंज के एसडीएम और सीओ मौके पर भेजे गए :राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे नेपाल के तानाहुन जिले में एक भारतीय टूरिस्ट से भरी बस नदी में गिरने की सूचना मिली. इस पर उन्होंने तत्काल मदद के लिए नेपाल सरकार की बात की. साथ ही नेपाल में तैनात भारतीय पुलिस के सीनियर अधिकारियों से संपर्क किया गया. राहत आयुक्त ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश के बाद महराजगंज की नौतनवा तहसील के एसडीएम एनपी मौर्य, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी और सनौली एसएचओ अंकित सिंह को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया.

महाराजगंज डीएम ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राहत के प्रयास किए जा रहे हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं एडीएम पंकज वर्मा को टीम से कोआर्डिनेट करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार से संपर्क स्थापित कर हादसे की जानकारी दी गई. इस पर महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत आयुक्त से मदद की अपील की. राहत आयुक्त ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के आग्रह पर उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय पूरे ऑपरेशन को अपने स्तर से अंजाम दे रहा है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उत्तर प्रदेश राहत कार्यालय को नोडल बनाया है.

आज दो बजे पोस्टमार्टम के बाद भारतीय टीम को सौंपे जाएंगे शव :राहत आयुक्त ने बताया कि नेपाल सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में कुल 44 लोग सवार थे. इसमें 42 यात्री थे जबकि एक ड्राइवर और कंडेक्टर था।. बस तानाहुन जिले के पास हाईवे से लगभग 500 फीट नीचे नदी में गिर गई. हादसे की जानकारी होते ही नेपाल प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. इसके बाद उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय को जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि हादसे में 27 लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 लोगों को काठमांडू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं देर रात तक एक व्यक्ति लापता था, जिसकी रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही है. राहत आयुक्त ने बताया कि नेपाल प्रशासन ने शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाने की बात कही है. इसके बाद सभी 27 शव को सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां एयरक्राफ्ट से महाराष्ट्र भेजा जाएगा, वहीं घायलों को इलाज के बाद सड़क मार्ग से वापस भारत लाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनेपाल में 42 लोगों से भरी भारतीय यात्री बस नदी में गिरी, 15 शव बरामद

Last Updated : Aug 24, 2024, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details