उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज के रिटायर हो चुके चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब दो साल के लिए फिर पा सकते हैं नौकरी - UP Roadways

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों के लिए (UP Roadways) यह बड़ी राहत की खबर है. बस चालक रिटायरमेंट के बाद दो साल और नौकरी कर सकेंगे.

परिवहन निगम
परिवहन निगम (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 8:53 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. अब वह दो साल ज्यादा नौकरी कर सकेंगे. हालांकि उनका रिटायरमेंट 60 साल की ही उम्र में होगा, लेकिन दो साल के लिए फिर से यूपीएसआरटीसी में अपनी सेवाएं दे सकेंगे. इन दो वर्षों की सेवा के लिए छह माह का अनुबंध होगा. उसके बाद यह अवधि बढ़ाई जाती रहेगी. इन चालकों को ढाई सौ किलोमीटर से ऊपर बस चलाने की अनुमति नहीं होगी. लॉन्ग रूट पर इन चालकों को नहीं भेजा जाएगा. इसके पीछे उनकी उम्र वजह है. परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने इस बाबत आदेश जारी किया है.

इन शर्तों पर नौकरी
- 60 साल की उम्र के बाद चिकित्सकीय परीक्षण में सफल होना होगा.
- 60 से 62 साल तक की उम्र तक हर छह महीने पर फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा.
- ये चालक 250 किमी की सीमा के अन्दर ही बस चलाएंगे, लंबा रूट नहीं मिलेगा.
- इस नई स्कीम में नियमित या संविदा पर रिटायर हो चुके ड्राइवर्स को ही शामिल किया जाएगा.
- चालक ने अपने सेवाकाल में पिछले तीन साल में मासिक औसतन 2500 किमी बस संचालित की हो.
- पिछले तीन साल में कोई बड़ी दुर्घटना न घटित की हो.

चालकों के अभाव में खड़ी हो रही हैं बसें : रोडवेज में बस चालक अब 62 साल तक नौकरी कर सकेंगे, हालांकि रिटायर वे 60 साल की उम्र में ही होंगे, लेकिन उसके बाद छह माह के अनुबंध पर संविदा पर नौकरी कर सकेंगे. छह माह का यह अनुबंध विस्तारित होकर 62 साल की उम्र तक हो सकेगा. 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद संविदा पर दोबारा नौकरी पाने के लिए परिवहन निगम की कई शर्तों को भी पूरा करना होगा. परिवहन निगम के अपर प्रबंधक निदेशक राम सिंह वर्मा ने बताया कि चालकों के अभाव में प्रतिदिन बसें खड़ी हो रही हैं. परिवहन निगम को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. आउटसोर्स के जरिये चालकों की भर्ती की जा रही है, लेकिन आवेदक नहीं मिल रहे हैं. परिवहन निगम घाटे से उबरने के उपाय तलाश रहा है. नियमित और संविदा के सेवानिवृत्त चालकों को दोबारा नौकरी देने का प्लान बना रहा है.

रिटायर्ड अधिकारी भी कर रहे हैं संविदा पर नौकरी :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बड़े पदों पर नौकरी से रिटायर हुए आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी परिवहन निगम में वापस लौट आए हैं. उनकी संविदा पर नौकरी में वापसी हुई है. वह अपनी जिम्मेदारी परिवहन निगम मुख्यालय पर निभा रहे हैं. इनमें कई आरएम और जीएम स्तर के अफसर शामिल हैं. परिवहन निगम में एक रिटायर्ड आईएएस की भी संविदा पर तैनाती हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 ; 48 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रोडवेज बसों में किया मुफ्त सफर, परिवहन निगम ने जारी किया आंकड़ा - free travel in roadways buses

यह भी पढ़ें : परिवहन निगम खरीदेगा 20 क्रेन और 42 स्टोर ट्रक, बीच राह में बस खराब होने पर क्रेन पहुंचाएगी वर्कशॉप, दुरुस्त होकर सड़क पर करेगी वापसी - UP Roadways will buy cranes

ABOUT THE AUTHOR

...view details