नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला सफदरजंग अस्पताल रिंग रोड से सामने आया है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े डीटीसी बस ड्राइवर को मारपीट के बाद अपहरण कर लिया. हालांकि, कुछ समय बाद बदमाश खुद डीटीसी बस चालक को सफदरजंग थाने लेकर पहुंच गए. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कार चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, जब डीटीसी बस चालक धौला कुआं की ओर बस लेकर जा रहे थे तो अचानक एक वैगनआर कार गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश की. इसके बाद कार चालक और डीटीसी बस चालक के बीच कहासुनी हो गई. फिर कार का चालक मोहम्मद सोहेल अपने सहयात्री मोहम्मद शारिक के साथ कार से बाहर आया और जबरदस्ती डीटीसी बस में घुस गए और डीटीसी बस ड्राइवर को पीटने लगे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में दो लोग डीटीसी बस के अंदर जाते हैं और ड्राइवर को पीटते हुए अपनी कार में बिठा कर ले जाते हैं. काफी देर तक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के सामने यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान बस में मौजूद लोग शोर मचाते हुए बस से भागते हुए नजर आए. हालांकि, इस पूरी घटना में किसी भी व्यक्ति ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश नहीं की. जब इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली तो वह तुरंत हरकत में आई.