ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस में सवार 64 में से 63 मिले बे-टिकट, सामने आया यह फर्जीवाड़ा - Fraud in Bus Ticket - FRAUD IN BUS TICKET

Passengers Caught Without Ticket, झालावाड़ में परिचालक को बिना टिकट सवारियों को सफर कराने के मामले में पकड़ा गया है. चेकिंग के दौरान पाया गया कि 64 में से केवल 1 यात्री के पास टिकट था.

63 यात्री निकले बे टिकट
63 यात्री निकले बे टिकट (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 5:25 PM IST

झालावाड़. जिले में बस परिचालक की ओर बिना टिकट के सवारियों को सफर करवाने का मामला सामने आया है. मामले के अनुसार डिपो के एक परिचालक ने 52 सीटर बस में बैठी 64 सवारियों में से केवल एक सवारी को टिकट देकर बस सड़क पर दौड़ा दी. बाद में चेकिंग के दौरान परिचालक के ऊपर 63 सवारी का रिमार्क लगाया गया है.

64 यात्री में से केवल एक के पास ही टिकट : झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक अतुल यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से झालावाड़ डिपो की झालरापाटन से जोधपुर बस की इनकम कम आ रही थी. इसको लेकर डिपो के सहायक प्रबंधक कुलदीप मेहरा को अकस्मात चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद झालावाड़ कोटा मार्ग पर मंडाना के समीप जोधपुर से झालरापाटन की ओर लौट रही रोडवेज बस को रुकवा कर जब उसकी चेकिंग की गई तो उसमें 64 यात्री बैठे मिले, जिनमें से केवल एक यात्री के पास ही टिकट था.

पढ़ें.नशे में धुत कंडक्टर ने यात्रियों से की अभद्रता, शिकायत करने पर भी सुनवाई न करने का आरोप - Ruckus in Bus in Chittorgarh

ऐसे में सहायक प्रबंधक की ओर से परिचालक विपुल पारीक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 63 यात्रियों का रिमार्क लगाया है. वहीं, भ्रष्ट परिचालक को निलंबित करने के लिए प्रदेश मुख्यालय को लिखा है. बता दें कि इन दिनों राजस्थान रोडवेज के कई डिपो घाटे में चल रहे हैं. लगातार यात्री भार में कमी चलते कई बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details