बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान से पटना जा रही स्कॉर्पियो ट्रक से टकरायी, 8 लोग जख्मी, कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी - सिवान सड़क हादसा

Siwan Road Accident: सिवान में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां सिवान से पटना जा रही स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.

सिवान से पटना जा रही स्कॉर्पियो ट्रक से टकरायी
सिवान से पटना जा रही स्कॉर्पियो ट्रक से टकरायी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 2:11 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान से पटना जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो ट्रक से टक्करा गई. जिसमें 8 लोग गम्भीर रूप से घायलहो गए. बताया जाता है कि सिवान से विकास मित्र पटना के लिए स्कॉर्पियो से रवाना हुए थे. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटना जा रही बस ट्रक से टकराईः आपको बता दें कि यह टक्कर घने कोहरे के कारण बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में सभी 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें दो लोग गुठनी के बताए जा रहे हैं, दोनों युवकों का नाम शलेन्द्र राम एवं ललन राम बताया जा रहा है. चार लोगों की हालत नाजुक होने की सूचना मिल रही है.

कुहासे के कारण हुआ हादसाःघटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सभी लोग आज बुधवार को पटना में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन शताब्दी में शामिल होने के लिए निकले थे, जैसे ही उनकी गाड़ी बसन्तपुर एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के बीच सुधरी गांव पहुंची, इसी दौरान एलपीजी से भरी ट्रक सामने से आ रही थी. कुहासा बहुत ज्यादा था. जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे को नहीं देख पाए और ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी.

सभी घायल गोरखपुर रेफरः वहीं, टक्कर होने के बाद आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया. 4 लोगों की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है. सभी 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है.

ट्रक चालक मौके से हुआ फरारः सड़क दुर्घटना के सिलसिले में भगवानपुर हाट थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि "सूचना मिलने के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आस्पताल में भर्ती कराया. घने कोहरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.आगे की कार्रवाई जारी है".

ये भी पढ़ेंःबिहार के सिवान में सड़क हादसे में 3 की मौत, BPSC की परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों को ट्रक ने रौंदा

Last Updated : Jan 24, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details